कहीं बच्चे तो कहीं टीचर नदारत कैसे पुरा होगा सर्व शिक्षा अभियान का सपना
शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर मे लगातार शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा जिम्मेदार मस्त
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
तहसील रामसनेही घाट के ब्लाक बनीकोडर में शिक्षा को अध्यापक खत्म करने पर तुले है प्रति दिन कहीं बच्चे तो कहीं अध्यापक गायब रहते हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपए शिक्षा विभाग पर सरकार खर्च कर रही है पर गैर ज़िम्मेदार लोग शिक्षा को मात्र एक खाना पूर्ति समझ रहे अध्यापक स्कूलों से गायब रहते हैं । जिन्हें हम एक तरह से शिक्षा माफिया भी कह सकते हैं क्योंकि लगातर आला अधिकारियों को सूचित करने के बाद शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा कुछ बच्चों को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री का नाम तक नहीं जानते इससे बड़ी विडम्बना क्या होगी।
वही इटहुआ प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य महावीर शिक्षामित्र नीतू कुलदीप नदारद रहे वही केवल सहायक अध्यापक राजकरन मौजूद रहे बच्चों से पुछने पर बच्चों को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तक का नाम नही बता सके।
प्राथमिक विद्यालय राजेपुर के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि 13 बच्चे उपस्थित थे समय लगभग 11:40 बजे पहुचने पर मौके पर एक भी बच्चे विद्यालय मे नही मिले और ना ही मिड डे मिल बना पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर अध्यापक तो मौजूद मिले पर बच्चे नही पूछने पर जिम्मेदार अध्यापकों ने बताया कि बच्चें 10 आये थें लेकिन 11:50 बजे स्कूल मे एक भी बच्चा उपस्थित नही मिला वही स्कूल के अतिरिक्त कक्ष मे सालों से महिला घर गृहस्थी स्कूल के अंदर रह रही है।
यह भी पढ़े
पुलिस हैरान-परेशान,उखाड़ ले गये एटीएम मशीन, 38 लाख रुपये भरे थे.
कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माँ को लिखा 100वें जन्मदिन पर खास पत्र.
सीवान में आपसी विवाद में युवक को चाकू से गोदकर हत्या,एक दर्जन घायल,पांच रेफर
आयुष्मान भारत योजना के तहत लगभग 40 हज़ार बनाया गया गोल्डन कार्ड