रघुनाथपुर में जमकर हुआ मानसून का पहला बारिश, उमस भरी गर्मी से आमजनों को मिली राहत
धान का बिचडा डालने खेतो के तरफ दौड़े किसान
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की दोपहर को जमकर बरसा मानसून का पहला बारिश.झमाझम हुई बारिश से उमस भरी गर्मी से आमजनों को बहुत राहत मिली.
जेठ मास खत्म होने को हैं लेकिन तेज पछुआ हवाए चलने के कारण अधिकांशतः किसानों ने अभी धान का बिचड़ा नही डाला हैं.
20 जून से बारिश होने की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के कारण किसान अपने खेतों में बिचड़ा डालने की सारी तैयारी पूरी कर ली थी.बारिश के होते ही बिचड़ा डालने खेतो के तरफ दौड़ पड़े किसान.
कडसर निवासी किसान अनुज पाण्डेय ने बताया कि जमकर बरसा मानसून का पहला बारिश ने किसानों के मन को खुश कर दिया।।
यह भी पढ़े
बिहार में भारत बंद पर पुलिस मुख्यालय की विशेष नजर.
बिजली विभाग के लाइनमैन को पंद्रह हजार रूपये लेते निगरानी ने किया गिरफ्तार
सीवान के मैरवा में हुए दो बैंक लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन