महाठग गैंग से 34 बैंकों के 183 एटीएम कार्ड बरामद.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जयपुर की पुलिस ने एटीएम कार्ड (ATM Card) बदलकर लाखों रुपये हड़पने वाली एक अंतराज्यीय गैंग (Interstate thug gang) को पकड़ा है. जयपुर वेस्ट जिले की बगरु थाना पुलिस ने इस शातिर ठग गिरोह के सरगना सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये सभी गाजियाबाद शहर के रहने वाले हैं. इस गिरोह ने प्रारंभिक पूछताछ में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान में 36 से ज्यादा ठगी की वारदातें करना कबूला है. पुलिस ने इस गैंग के कब्जे से 34 नामी बैंकों के करीब 183 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. इसके अलावा दो स्वैप मशीनें और एक कार भी जब्त की है. ये लोग निजी कार से एक शहर से दूसरे शहर में ठगी करने पहुंचते हैं.
जयपुर कमिश्नरेट की डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि यह गैंग रैकी करने के बाद ऐसे एटीएम को ठगी के लिए चुनती है जहां सिक्युरिटी गार्ड नहीं होती. आसपास भीड़भाड़ भी कम होती है. रुपये निकालने के बहाने एटीएम बूथ में दो तीन बदमाश एक साथ घुसते हैं. फिर वहां ऐसे व्यक्ति से ठगी करते हैं जिसको एटीएम से रुपये निकालना नहीं आता है. यह गैंग आईएमटी बटन वाली एटीएम मशीनों पर ठगी करती है. यह गैंग अपने पास स्वैप मशीन भी रखती है. ये इस मशीन को दिल्ली में बहाने से किराए से लेकर आते हैं.
15 जून को बगरु इलाके में ठगी का किया था प्रयास
एटीएम बूथ में जरुरतमंद को रुपये निकालने में मदद करने या फिर किसी और बहाने से उसका एटीएम कार्ड बदल देते हैं. रुपये निकालते वक्त उसके पिन नंबर देख लेते हैं. फिर अपनी स्वैप मशीन से पीड़ित के खाते से खरीदीरी करते हैं. खाते से मोटी रकम निकाल लेते हैं. इस गैंग ने 15 जून को बगरु इलाके में एक एटीएम पर ठगी की वारदात करने का प्रयास किया था. उसकी शिकायत बगरु थाने पहुंची थी. इसके बाद थानाप्रभारी विक्रम सिंह चारण और उनकी टीम ने तकनीकी पड़ताल कर आरोपियों की कुंडली खंगाली. उनकी तलाश में दिल्ली और आसपास के राज्यों में दबिश दी. आखिरकार बदमाश पकड़े गए.
दिल्ली के एक ई-मित्र संचालक की भूमिका सामने आई
जयपुर की बगरु पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर ठग आमिर, साउद और खुर्शीद से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गैंग के तार दिल्ली से जुड़े हैं. दिल्ली के ही एक ई-मित्र संचालक की भूमिका भी सामने आई है. ऐसे में आने वाले दिनों में कई बड़े खुलासे इस गैंग से होने की संभावना है.
- यह भी पढ़े….
- भारत बंद के आह्वान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रशाशन अलर्ट, मलमलिया में दिनभर जमे रहे अधिकारी
- करोड़पति ज्वैलर ने एक झटके में दान कर दी 11 करोड़ की संपत्ति.
- ‘योगा फ़ॉर हिम्युनिटी’ की थीम के साथ आज मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:
- आखिर…..सैनिक बनते कौन हैं?