लड़कियों की तरह सजता है मेरा इंजीनियर पति–पत्नी.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मध्य प्रदेश के इंदौर की एक महिला ने अपने पति के बारे में जो खुलासा किया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. लसूड़िया इलाके की रहने वाली महिला की शादी 29 अप्रैल 2018 को 32 साल के इंजीनियर दिलेश्वर (परिवर्तित नाम) से हुई थी. दो साल के अफेयर के बाद दोनों ने शादी की थी. शादी के बाद दिलेश्वर पत्नी को पुणे लेकर गया. उनके साथ पूरा परिवार भी पुणे शिफ्ट हो गया. पुणे में लगातार दिलेश्वर, सास और ननंद तानाकशी करते रहे. इसके बाद पीड़िता ने इंदौर आकर पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में कर दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, सास और ननद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जेल पहुंचा दिया.
पीड़िता ने इस दौरान पुलिस को बताया कि पति शादी के बाद से हमेशा दूर-दूर रहता था.शादीके बाद कभी भी नजदीकियां नहीं बढ़ी. जब भी वह पास आने की कोशिश करती पति अलग कमरे में चला जाता था. इस दौरान पीड़िता को पति पर शक हुआ और वह पति पर लगातार नजर बनाए रखने लगी. इस दौरान पत्नी को पति के बारे में जो पता चला उसके होश उड़ गए.
पीड़िता को यह जानकारी लगी कि पति शाम होते ही महिलाओं की तरह श्रंगार करने लगता है. जिस तरह से महिलाएं माथे पर हैयर बैंड, बिंदिया, कान में बाली पहनने के साथ होठों पर लिपस्टिक लगाकर सजती संवरती हैं उसी तरह से पति भी हरकत करता था. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. इसके बाद पति पीड़िता को पुणे से लाकर इंदौर में छोड़ गया. उसके बाद कभी वापस लेने नहीं आया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को करने के साथ ही कोर्ट की शरण ली.
कोर्ट के आदेश पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार की और कोर्ट को सौंप दी. महिला बाल विकास विभाग की रिपोर्ट में यह साबित हुआ कि पीड़िता पर घरेलू हिंसा हुई है. न्यायालय ने महिला की याचिका पर फैसला सुनाते हुए पति को तीस हजार रुपये प्रतिमाह देने का आदेश कोर्ट ने दिया है. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया की भरण पोषण 5 मार्च 2021 से देना होगा.
- यह भी पढ़े………
- चोरों ने की घर का दरवाजा तोड़कर आठ लाख रुपये की संपत्ति चुराई
- महाठग गैंग से 34 बैंकों के 183 एटीएम कार्ड बरामद.
- भारत बंद के आह्वान को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रशाशन अलर्ट, मलमलिया में दिनभर जमे रहे अधिकारी
- करोड़पति ज्वैलर ने एक झटके में दान कर दी 11 करोड़ की संपत्ति.