नेहरु युवा केन्द्र सिवान के जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला के नेतृत्व में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के सैकडों खिलाड़ियों ने किया योगाभ्यास

एस मिश्रा, मैरवा, सीवान, बिहार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

21जून विश्व योग दिवस के पुर्व संध्या पर जून को मैरवा प्रखंड स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वावधान में एक योग कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा कार्यक्रम पदाधिकारी कार्तिक सिंगला के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी योगाभ्यास किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कार्तिक सिंगला ने कहा कि भारत पूरे विश्व को योग के माध्यम से स्वस्थ रखने के लिए कृत संकल्पित है तथा पूरे विश्व को भारत योग का संदेश दे रहा है ।इस अवसर पर मैरवा प्रखंड नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेविका गुड़िया कुमारी एवं पूर्व स्वयं सेवक संतोष कुमार सिंह सहित संदीप कुमार यादव,राहुल कुमार यादव, ऋषिकेश कुमार सहित कई प्रखंडों के स्वयंसेवी उपस्थित रहे एवं योगाभ्यास किया। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक संजय पाठक ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकैडमी सिवान नेहरू युवा केंद्र के सार्थक प्रयासों की सराहना करता है एवं युवा कार्यक्रम पदाधिकारी कार्तिक सिंगला जी के द्वारा किए जा रहे व्यकिगत प्रयासों में भारत सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना को मूर्त रूप देना हम सभी नागरिकों का परम कर्तव्य होता है। जबकि राष्ट्रीय एथलीट एवं हैंडबॉल खिलाड़ी सलमा खातून ने महिला खिलाड़ियों को खेल के साथ- साथ योगा का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि जहां खेल से शरीर स्वस्थ रहता है वही योग से मन एवं शरीर के आंतरिक अंग मजबूत एवं स्वस्थ बनते हैं एवं शांति मिलती है ।राष्ट्रीय एथलीट अंतिमा कुमारी ने इस योगाभ्यास के क्रम में सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया वहीं पूर्व स्वयंसेवी संतोष कुमार सिंह ने योगा के विभिन्न आसनों को प्रस्तुत कर अभ्यास कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी राधा कुमारी, निभा कुमारी,चंदा कुमारी ,सुमन कुमारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू शर्मा, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू यादव ,रागिनी कुमारी,खिलाड़ियों के अभिभावक प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह ,हेमंत कुमार पाठक, एन आई एस कोच अमित कुमार जायसवाल, सहायक कोच विवेक कुमार सिंह सहित बिहार जूनियर हैंडबॉल टीम में शामिल विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों ने योगाभ्यास में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!