सिखों के छठवें गुरु हरगोविंद सिंह को ग्रामीणों ने श्रद्धापूर्वक किया याद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के जोगापुर कोठी के पटेल नगर में रविवार को सिखों के छठवें गुरु गुरु हरगोविंद सिंह की जन्म-जयंती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा निवेदित किया।
कार्यक्रम आयोजक नवीन सिंह पटेल व समाजसेवी राजेश पटेल ने इनका जीवन परिचय देते हुए कहा कि महान विचारक गुरु हर गोविंद सिंह का जन्म पंजाब के अमृतसर के बडाली में हुआ था, वे सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन सिंह के पुत्र थे। गुरु हरगोविंद सिंह ने ही सिखों को अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया और सिख पंथ को योद्धा चरित्र प्रदान किया.गुरु हर गोविंद सिंह ने अकाल तख्त का निर्माण किया था।
उन्होंने रोहिला की लड़ाई, कीरतपुर की लड़ाई, हरगोविंदपुर, करतारपुर, गुरुसर व अमृतसर आदि लड़ाइयों में प्रमुखता से भागीदारी निभाई थी.गुरु हरगोविंद सिंह ने मुगलों के अत्याचारों से पीड़ित अनुयायियों में इच्छाशक्ति व आत्मविश्वास पैदा किया।
इस मौके पर रश्मि रानी,निक्की कुमारी,श्वेता कुमारी, अक्षय कुमार, दिवाकर कुमार,आंकाक्षा कुमारी,आरोही कुमारी, छोटी कुमारी,आराध्या पटेल, सुमित कुमार,आयुष कुमार, मोहित, पूर्णिमा, उदय कुमार,दिव्यांशु, उदय कुमार,प्रतीक,मंगलेश सिंह,राकेश कुमार,ऋषि कुमार,आकाश कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
खान सर, गुरु रहमान पर आयकर छापा, आरा, मुजफ्फरपुर, मसौढ़ी, पुनपुन के कोचिंग पर भी इनकम टैक्स रेड.
मैरवा पुलिस ने 230 किलो गांजा किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
बेलन से पीट-पीटकर युवक की हत्या.