Breaking

नरायणडीह मंदिर पुनरूद्धार के बाद अष्टयाम को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक

नरायणडीह मंदिर पुनरूद्धार के बाद अष्टयाम को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया,  मनोज तिवारी, छपरा  (बिहार):


सारण जिले के गरखा प्रखंड के कोठियां नरांंव के मध्य अवस्थित नरायणडीह ब्रह्म स्थान पर आस पास के चार पांच पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त कर्नल फुलकांत तिवारी एवं संचालन संजय कुमार सिंह एवं शिक्षक राजेश कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।

ऐतिहासिक भूखंड पर स्थित उत्तर वैदिक कालीन स्थल के बीचों-बीच नरायणठाकुर ठाकुर बाबा के प्रांगण में कोठियां नरांंव के दर्जनों गांवों मदनपुर,नरांवटोला, धनौरा,मुसेपुर, मौजमपुर,धरमबागी, नवतन के दर्जनों लोगों की उपस्थिति महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।
ब्रह्मा स्थान का जीर्णोद्धार पिछले साल ग्रामीणों के सहयोग से भव्य एवं आकर्षक बनाया गया परन्तु कोरोना काल के कारण कोई विशेष कार्यक्रम नहीं हो पाया। सदियों से उस ब्रह्म स्थान पर प्रसाद के रूप में ब्राह्मणों के हाथ से सेका हुआ टिक्कर तसमई आम के साथ चढ़ाया जाता है।

पिछले कई वर्षों से आद्रा 24 घंटे का अखंडअष्टयाम का आयोजन किया जाता है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 2 जुलाई शनिवार को ब्रह्म स्थान से हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ सिंगही राघव बाबा के सामने गंगा के संगम तट से पर जलभरी की जाएगी।

इसी दिन से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू होगा और 3 जुलाई रविवार को पूर्णाहुति होगी।
इस अषटयाम में दर्जनों दम्पत्ति अलग-अलग गांवों से पूजा में भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह ने अपने स्तर से बैंड-बाजे के साथ जलभरी में अधिकाधिक संख्या में वाहन की व्यवस्था करने की बात कही वहीं कोठियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह ने हाथी घोड़े की अपने नीजी मद से करने की बात बैठक में स्वीकार की।
कोठियां पंचायत के समिति सदस्य सह मदनपुर निवासी सोनू सिंह ने तन-मन-धन सबसे योगदान देने की बात उपस्थित लोगों के सामने कही।
बैठक में मुख्य रूप से नरांव पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह, कोठियां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, समिति सदस्य सोनू सिह, उपमुखिया मुनील कुमार सिंह, सेवानिवृत्त दारोगा बृजकिशोर सिंह, धर्मनाथ सिंह, कामेश्वर सिंह, उमेश सिंह,दीलिप सिंह,कमल किशोर सिंह, कमलेश सिंह, मुन्नीलाल राय, दिनेश्वर राय, सुनील ब्यास,संजय सिंह, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, ठिकेदार जनकलाल साह, संतोष कुमार सिंह, अमरजीत कुमार उर्फ लड्डू मुख्य रूप से सामिल हुए।

यह भी पढ़े

जिले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सहित सभी अन्य शैक्षणिक संस्थानों ने योग दिवस मनाया

अनुमान लगाने वाले ज्ञानी जुटते हैं और उम्मीदवार चुनते हैं,पर……….

यशवंत सिन्हा विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे–जयराम रमेश

पेट्स जलालपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर किया गया सामूहिक योगाभ्यास

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!