जिला जज ने ‘ योग से निरोग’ का दिया संदेश
* न्यायाधीशों संग न्यायालय कर्मियों ने भी किया सामुहिक योग
श्रीनारद मीडिया, डा0विजय पांडेय, सीवान (बिहार)
विश्व योग दिवस के अवसर पर आज व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला जज अजित कुमार सिन्हा की अगुवाई में सामूहिक योग का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित जी -5 भवन के तल में किया गया।
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ अखिलेश्वर तिवारी एवम उनकी टीम ने योग का पाठ न्यायाधीशों को पढ़ाया तथा योग के फायदे गिनाए।इस अवसर पर जिला जज अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि निरोगी काया और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग सभी के लिए उपयोगी है।हर व्यक्ति को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करना चाहिए।
आज के इस कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश प्रजेश कुमार,एडीजे1 ए के झा ,एडीजे 3 रामायण राम सीजेएम इंद्राणी किष्कु, अवर न्यायाधीश प्रथम राजीव कुमार द्विवेदी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ए के राय सहित सभी न्यायालय कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
क्या शांति एवं स्वास्थ्य के लिये योग की एकमात्र रास्ता है?
योग को सियासत से क्यों दूर रखा जाये?
मवेशियों के लड़ाई में दो परिजनों के बीच हुई मारपीट,तीन महिला बुरी तरह हुए घायल
विश्व योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने किया योग