शिक्षण संस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर निरोग रहने के मंत्र सीखे। सभी ने योगाभ्यास करके स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उर्दू कौड़ियां मठिया , उत्क्रमित उच्च विद्यालय जुआफर एवं भीष्मपुर, मध्य विद्यालय सरेयां उर्दू , मध्य विद्यालय चोरौली, राजेन्द्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी, राजेन्द्र किशोरी फार्मेसी कॉलेज, निहारिका शिक्षा संस्थान भगवानपुर हाट सहित विभिन्न संस्थानों में शिक्षकों ने बच्चों को योगाभ्यास कराया और उन्हें इससे होने लाभों के बारे में बताया।
योगाभ्यास कर विभिन्न बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। मौके पर आर के बीएड कॉलेज के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह, उत्पल कुमार, के वी विनायक, कौड़िया मठिया में प्रधानाध्यापिका कुमारी नीलम, शिक्षक अबुल कलाम आजाद, अनिता कुमारी सिन्हा, अमरुद्दीन, तसौउर हुसैन थे।
वहीं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय के नेतृत्व में पंडित के रामपुर में युवाओं ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला। नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक विनय शंकर सिन्हा के नेतृत्व में हुलेसरा व दिलसादपुर में युवाओं को योगाभ्यास कराया गया।
यह भी पढ़े
जिला जज ने ‘ योग से निरोग’ का दिया संदेश
विश्व योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में की गई योग
क्या शांति एवं स्वास्थ्य के लिये योग की एकमात्र रास्ता है?
योग को सियासत से क्यों दूर रखा जाये?
मवेशियों के लड़ाई में दो परिजनों के बीच हुई मारपीट,तीन महिला बुरी तरह हुए घायल
विश्व योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने किया योग