Breaking

विश्व योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में की गई योग

विश्व योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में की गई योग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद   मीडिया,  बरौली, गोपालगंज (बिहार):


गोपालगंज   जिले के   बरौली प्रखण्ड क्षेत्र के सिवान सरफरा मुख्य पथ के किनारे एसबीआई बैंक के समीप स्थित प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में विश्व योग दिवस को लेकर योगा किया गया।

इस दौरान आस पास के काफी संख्या में लोग पहुच कर मंगलवार को योग किये वही संस्था के संचालक पूनम बहन ने कही की वैसे तो प्रत्येक दिन सुबह में इस संस्था के सभी कार्यालयों में योगा की जाती है आस पास के लोग आते है और योगा किया जाता है वही मंगलवार को विश्व योग दिवस पर इस संस्था में घण्टो योगा किया गया।

इस दौरान उनके द्वारा कहा गया कि योग करने से ही लोग अपने आप को पूरी तरह से बीमारियों से बचा सकते है और स्वस्थय रह सकते है स्वास की तरह हो गई है योगा, योगा किये बिना ज्यादा दिनों तक लोग इस संसार मे नही रह सकते है इस लिये जीना है स्वास्थ्य रहना है तो योगा अति आवश्यक है सभी के लिये सहित अन्य बाते योगा कर रहे लोगो को बताई।

मौके पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन,रूबी बहन, उर्मिला बहन,खुशबू बहन, तारा माता, कुमकुम माता, फुलझड़ी माता ,कौशल्या माता,विनोद भाई ,टुनटुन भाई, आरती माता, राजन भाई, बलिंदर भाई, मोहन भाई, केदार भाई, राजकुमार भाई, भोला भाई आदिसिद्धनाथ भाई,राजेंद्र भाई ,सुरेंद्र भाई ,बीरेंद्र भाई ,ईश्वरी भाई ,कल्याण भाई ,गुलाबी माता

 

यह भी  पढ़े

क्या शांति एवं स्वास्थ्य के लिये योग की एकमात्र रास्ता है?

योग को सियासत से क्यों दूर रखा जाये?

मवेशियों के लड़ाई में दो परिजनों के बीच हुई मारपीट,तीन महिला बुरी तरह हुए घायल 

विश्व योग दिवस पर छात्र छात्राओं ने किया योग 

Leave a Reply

error: Content is protected !!