Breaking

हल्की बारिश से ही कीचड़मय हो जाती हैं बड़हरिया की सड़कें

हल्की बारिश से ही कीचड़मय हो जाती हैं बड़हरिया की सड़कें
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया बाजार में थोड़ी सी बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय की तमाम सड़कें हल्की वर्षा होने पर जलजमाव का शिकार हो जाती हैं और कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं।

जानकारी के अनुसार बड़हरिया-जामो रोड में बीआरसी के ठीक सामने बारिश होने पर सड़क से लगभग एक फुट ऊपर तक पानी लग जाता है।जिससे आने जाने वालों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक दिन बारिश होती है और एक सप्ताह जलजमाव की हालत बनी रहती है।परिणामतः आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतें होती हैं।

यहां बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का ऑफिस है और शिक्षकों का लगातार आना-जाना होता है। ऑफिस में शिक्षकों को आने में काफी परेशानी होती है। परेशानी तब और बढ़ जाती है,जब इस कीचड़मय सड़क पर जाम लग जाता है। यह सारी समस्या का जड़ में सड़क के किनारे बना एक फीट ऊंचा नाला बताया है। बड़हरिया बाजार के इस सड़क के किनारे जो नाला बना हुआ है,वह रोड से लगभग एक फीट ऊंचा है।

नाला और सड़क की तुलना करें तो सड़क ही बरसात भर नाले का काम करती है। बाजारवासियों का कहना हैकि इन सब परेशानियों का जिम्मेदार यहां के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि हैं, जिनके द्वारा नाला का निर्माण कराया गया है।

अगर इस सही ढंग से नाले का निर्माण कराया गया होता तो इतनी बड़ी परेशानियों का सामना बड़हरियावासियों को नहीं करना पड़ता।हालांकि अब बड़हरिया को नगर पंचायत का दर्जा हासिल है। लेकिन जनसमस्याओं का कोई समाधान होता नहीं दीख रहा है।

यह भी पढ़े

सिकंदरपुर में बिजली की चपेट में आने से  बिजली मिस्त्री झुलस गया

  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महावीरी विजयहाता में दो चरणों में योग उत्सव का आयोजन

ल्युपिन कंपनी द्वारा महावीरी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 

अवैध संबंध के कारण तीन वर्षीय पुत्र व पत्नी की हत्या.

 मशरक की  खबरें  :    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मशरक में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित

रेलवे ट्रैक पर मिला हाथ कटा अज्ञात युवक का शव.

Leave a Reply

error: Content is protected !!