रघुनाथपुर ब्लॉक कैम्पस में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का लगा शिलापट्ट जमीन के अंदर दबते जा रहा
जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक सुधि लेने वाला कोई नही
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बाबा साहेब डॉ• भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा से सटे लगे एक शिलापट्ट पर अंग्रेजो से देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रखंड के सभी स्वतंत्रता सेनानियों का नाम अंकित है.जिसे आज के समय मे देशभक्ति का ढिंढोरा पीटने वाले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को जरूरत आन नही पड़ती तभी तो सैकड़ो जनप्रतिनिधियों के आने जाने वाले ब्लॉक कैम्पस में करीब आधा शिलापट्ट मिट्टी में दब गया और इसकी सुधि लेने वाला कोई नही है।
होली पर्व में पटना से अपने गांव रघुनाथपुर आए इंटक के प्रदेश मंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी महाराज पाण्डेय के परपोता अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार से मिलकर पूर्व के बीडीओ द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे शिलापट्ट को कैम्पस में मिट्टीकरण, इंटकरण व पीसीसी कर विकास के बहाने मिट्टी में दबाकर अपमानित करने का काम किये जाने की शिकायत मार्च 2022 में की थी जिसपर संज्ञान लेते हुए बीडीओ श्री कुमार ने अविलम्ब मिट्टी में दबे शिलापट्ट को निकालकर सम्मानित तरीके से लगवाने का निर्देश दिया था.
लेकिन आदेश के तीन महीना बीत जाने के बाद भी शिलापट्ट मिट्टी में दबा है.प्रशासन की सुस्ती पर काफी क्षोभ प्रकट करते हुए जिला एवं प्रदेश के बड़े अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय ने।यह शिलापट्ट रघुनाथपुर के सभी छोटे-बड़े जनप्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के अंदर देशभक्ति की भावना को दर्शाता हैं।
यह भी पढ़े
बिहार के सभी बांधों और बराजों की निगरानी अब राज्य बांध सुरक्षा संगठन करेगा
महाराष्ट्र में सियासी संकट चरम पर कैसे पहुंच गया है?
द्रौपदी मुर्मू को NDA ने बनाया राष्ट्रपति की कैंडिडेट
पिंकाथन सीवान के महिलाओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग