सिधवलिया की खबरें : प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिधवलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने निजी क्लिनिकों का किया जांच
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिधवलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनौवर आलम,चिकित्सक डॉ अभिजीत कुमार,शत्रुघ्न कुमार सिंह तथा अभिषेक कुमार की टीम द्वारा दूसरे दिन महम्मदपुर, सिधवलिया तथा बरहिमा के कई अवैध रूप से चल रहे निजी क्लीनिकों तथा अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया गया जिससे संचालको मे हरकम्प मच गया l निरीक्षण के क्रम में चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सम्बंधित संचालको से डीग्री और संस्था से सम्बंधित कागजातों की मांग की गई l वंही चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सभी संचालको को निर्देश दिया कि 24 घँटे के अंदर सभी कागजात उपलब्ध कराए अन्यथा अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी l वंही स्वास्थ्य विभाग के इस कार्यवाही से अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों और अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालको में हड़कंप मचा हुआ है l
सांसद से जर्जर पथ को बनवाने का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थानाक्षेत्र के पठान टोला निवासी जद यू के जिला सचिव परवेज आलम खान ने गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन को पत्र लिखकर लरौली,बढ़ेया पथ को बनवाने की मांग की है l अपने पत्र के माध्यम से परवेज आलम खान ने कहा है कि 2020 के बाढ़ में ये पथ बिल्कुल जर्जर हो गया था उसके बाद विभाग द्वारा सिर्फ मेटल डालकर इसको छोड़ दिया गया जिससे कई गांवो के लोगो को परेशानी होती है l वंही परवेज आलम खान द्वारा लिखे पत्र पर सांसद द्वारा विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है l
भारत सुगर मिल्स सिधवलिया में महिला की वायरल वीडियों पर प्रशासन लिया संज्ञान
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया बाजार में अवस्थित भारत सुगर मिल्स सिधवलिया में रह रही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है l जिसमे सुनीता पोद्दार नाम की महिला मिल के कार्य पालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना पर आरोप लगा रही है कि उनके द्वारा उसको और उसके बेटे को बंधक बना कर रखे है और बिजली पानी से वंचित कर रहे है l महिला ने चौबीस घंटे में ये सुविधाएं नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की बात कहते हुए इसकी जवाबदेही गोपालगंज के प्रसाशन और मिल प्रबंधन पर होगी l वंही बंधक बनाए जाने के प्रश्न पर कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना ने कहा कि महिला को कंही बंधक नही बनाया गया है l वंही बुधवार को मिल परिसर में पहुंच सदर एस डी ओ प्रदीप कुमार ने मामले की तहकीकात किया और विजली एवं पानी की आपूर्ति बहाल करवाया l
यह भी पढ़ें
डिलीवरी करा रहे डॉक्टर्स ने, बच्चे का सिर धड़ से अलग करके मां के गर्भ में ही छोड़ा
राष्ट्रपति चुनाव के NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को मिली Z+ सुरक्षा, मंदिर में जाकर लगाई झाड़ू
मेरे जिंदगी में आशा की ज्योत प्रज्वलित कर रहा योग!
रघुनाथपुर ब्लॉक कैम्पस में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का लगा शिलापट्ट जमीन के अंदर दबते जा रहा