Breaking

“बिहार अप्‍थलमिक एसोसिएशन” का बोधगया में दो दिवसीय अधिवेशन का हुआ समापन 

“बिहार अप्‍थलमिक एसोसिएशन” का बोधगया में दो दिवसीय अधिवेशन का हुआ समापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,स्‍टेट डेस्‍क:

चिकित्सा के क्षेत्र बिहार में कार्यरत नेत्र सहायकों का पंजीकृत संगठन “बिहार अप्‍थलमिक एसोसिएशन” के द्वारा बोधगया में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। सारण के प्रतिनिधि   सी डी ओ विजय कुमार  ‘जादूगर’ ने अपने सिवान वापसी पर बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद, विशिष्ट अतिथि स्थानीय सांसद विजय कुमार मांझी, अतिथि  सीडीओ विजय कुमार ‘जादूगर’  , डॉ शंकर चौधरी, संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर पवन कुमार, डॉ अजीत कुमार, सचिव डॉक्टर प्रेम प्रकाश, डॉक्टर कृष्ण नारायण ,डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी पटना से डॉक्टर समिताभ एवं प्रबंधकार्यरणी के मुख्य सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से मंगल दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस अवसर पर आयोजन के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नारायण ने बताया कि अंधापन को समाप्त करने में नेत्र सहायकों का भूमिका अग्रिम है। बरौनी से डॉक्टर अजीत कुमार ने ग्लूकोमा पर विशेष चर्चा की वहीं कुमारी अंजली ने विटामिन ए के कमी से होने वाले कुप्रभाव को रखा साथ ही अधिवेशन को डॉक्टर नवीन कुमार, डॉक्टर सत्य प्रकाश तिवारी, अजय कल्याण आदि ने भी अधिवेशन को संबोधित किए।

संगठन के ६वां अधिवेशन में पी एम सी एच एवं अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों में नेत्र सहायक हेतु अध्यनरत छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता से चयनित छात्रों को संगठन के द्वारा स्मृति चिन्ह, नेत्र सहायकों को बैग तथा अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। रात्रि में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।

संगठन के विस्तार हेतु जिला स्तर पर कार्यरत नेत्र सहायकों को सदस्य बनाने पर जोर दिया गया।  आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों का योगदान को भुला नहीं जा सकता । वही दवा ,चश्मा एवं नेत्र जांच के उपकरणों के निर्माता कंपनियों के द्वारा स्टॉल लगाकर अधिवेशन को भव्यता प्रदान किया गया। अधिवेशन का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रीय गीत के गायन से हुआ।

यह भी पढ़े

आकाशवाणी व डीटीएच पर गोप के गीतों का प्रसारण आज 23 जून को होगा

मशरक की खबरें : केंद्रीय विद्यालय मशरक में विद्या प्रवेश उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया

सिधवलिया की खबरें :  प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिधवलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने  निजी क्लिनिकों का किया जांच

पुलिस ने पियक्कड़ के साथ ही शराब के दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!