परशुराम धारावाहिक बनाने वाले निर्माता का काशी विद्युत समाज करेगा सम्मान
@काशी के लाल ने धारावाहिक ” परशुराम ” की अनकही कहानियों को टेलीविजन स्क्रीन पर लाने का उठाया है बीड़ा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी
वाराणसी 23 जून / मायानगरी यानी बॉलीवुड में काशी के लाल दिलीप सोनकर ने कला और संस्कृति के समग्र विकास उद्देश्य से अनेक छोटी-छोटी फिल्मों और धारावाहिकों का निर्माण कर राष्ट्र की सांस्कृति निधि को जनमानस तक पहुंचाने वाले काशी निवासी विनोद कुमार सोनकर का काशी का विद्वत समाज करेगा सम्मान।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोक भूषण सम्मान से सम्मानित नगर के ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ जयप्रकाश मिश्र, ज्योतिषाचार्य एवं वैदिक एजुकेशनल रिसर्च सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष पंडित शिव पूजा शास्त्री एवं जागृति फाउंडेशन के महासचिव एवं पर्यावरण प्रहरी रामयश मिश्र ने दी। साहित्यकार डॉ जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि ऐसे युवा निर्माता का सम्मान होना चाहिए जिन्होंने भगवान परशुराम के जीवनी को टीवी सीरियल के माध्यम से दिखाने का सहायक एवं प्रशंसनीय प्रयास किया है।
वही पंडित शिवपूजन शास्त्री ने कहा कि परशुराम स्वयं भगवान विष्णु के अवतार है और उनके बारे में लोगों को खासकर भारतीय जनमानस को जानना बहुत जरूरी है जिसको विनोद सोनकर ने बहुत ही सुंदर ढंग से चित्रण किया है ।वही रामयश मिश्र ने कहा कि विनोद सोनकर ने रामायण और महाभारत के बाद भगवान परशुराम को दिखाने का जो सुंदर प्रयास किया है उसके जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। ऐसे निर्माता को काशी में सम्मानित किया जाएगा ।राम यश मिश्र ने बताया की विनोद कमलाश्री फिल्म्स प्रा लि बैनर तले कई क्रांतिकारी एवं ऐतिहासिक धारावाहिकों का निर्माण किया है , जो काशी ही नही पूरे उत्तर प्रदेश के गौरव की बात है |
अबकी बार दिलीप ने आने वाली पीढ़ी मे धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने उद्देश हित में पुराणों में उल्लिखित भगवान परशुराम की गाथा को सनातन हिन्दू समाज तक पहुंचने के लिए परशुराम की विभिन्न अनकही कहानियों को टीवी स्क्रीन पर लाने का बीड़ा उठाया है । प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण और महाभारत में भी भगवान परशुराम की कहानी का वर्णन किया गया था , जो बहुत ही लघु थी | पिछले कई सालों से जानें माने टीवी निर्माता और कलर्स टीवी , ज़ी टीवी , स्टार प्लस जैसे चैनलों को भगवान परशुराम पर धारावाहिक बनानने की कामयाबी हासिल नहीं हुईं , वही दिलीप सोनकर ने भव्य एवं व्यवसायिक दृष्टि से धारावाहिक “परशुराम” का निर्माण करके ये साबित कर दिया की काशी की धरती हमेशा पुरुषार्थ को जन्म देती है | इस धारावाहिक का निर्माण सिर्फ़ और सिर्फ़ दो महीनों के अंदर उत्तर प्रदेश के दो लालो ने कर के दिखा दिया, दूसरे लाल यानी विभू अग्रवाल जी जो लखनऊ के निवासी है और टीवी चैनल “अतरंगी ” के मालिक है | भगवान विष्णु के छठवें अवतार कहे जाने ” परशुराम ” की ऐतिहासिक महाकाव्य की कहानी दर्शकों के मनोरंजन के लिए पूरी दुनिया के सामने लाने का जो ऐतिहासिक प्रयास किया गया है , उसके लिए पूरी टीम बधाई के पात्र है |” परशुराम” एक पौराणिक शो है जो अतरंगी पर सोमवार से शनिवार प्रत्येक रात्रि 9.30 बजे प्रसारित किया जा रहा है|
नायक के रूप में विशाल आदित्य सिंह अभिनीत, यह शो भगवान विष्णु के अवतार परशुराम की यात्रा को जीवंत करेगा। प्राचीन शास्त्रों में दर्ज है कि परशुराम का जन्म ब्राह्मण ऋषि जमदग्नि और क्षत्रिय वर्ग की राजकुमारी रेणुका के घर हुआ था। जब जमदग्नि को रेणुका पर अपवित्र विचार का संदेह हुआ, तो उन्होंने परशुराम को उसका सिर काटने का आदेश दिया, जो आज्ञाकारी पुत्र ने किया। यह शो इस दुनिया में उनके सफर के बारे में है|
इस धारावाहिक में अन्य पात्रों के रूप में नवीना बोले , मुकेश त्रिपाठी, शिव यादव, अमन माहेश्वरी, गजेंद्र चौहान, स्वर्णिम नीमा, इशिता गांगुली, मुकुल नाग, राजा कापसे फिल्मी दुनिया के सितारें नज़र आयेंगे।