सड़कों पर लुटेरों का राज,बुर्जुग से लूटे एक लाख, पत्रकार को घोंपा चाकू.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पटना. पिछले 12 घंटों में राजधानी पटना में लूट की कई वारदातें हुई हैं. दो पत्रकार और एक बुर्जुग को सरेराह अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट लिया है. दो वारदात तो दिन के उजाले में भीड़ के बीच हुई, जबकि एक वारदात रात की है. वारदात के दौरान एक पत्रकार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जबकि बुर्जुग के साथ मारपीट करने की बात कही जा रही है. ताबड़तोड़ एक के बाद एक हुई लूट की इन घटना से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मची हुई है. वैसे लूट की एक घटना किस थाना क्षेत्र में हुई पटना पुलिस अब तक सीमा विवाद ही सुलझा रही है.
बुजुर्ग से एक लाख की लूट
पीरबहोर थाना क्षेत्र के जेसी रोड स्थित एसबीआइ बैंक के नजदीक पूर्व विधायक प्रत्याशी अरविंद कुमार के 67 वर्षीय पिता नरेश यादव से अपराधियों ने एक लाख रुपये की लूट लिये हैं. घटना गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे उस वक्त हुई, जब वह बैंक से पैसा निकासी कर घर के लिए जाने वाले थे. पीड़ित वृद्ध व उनके बेटे ने पीरबहोर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सबीह उल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने मारपीट भी की है.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मूल रूप से जहानाबाद के काको प्रखंड के रहने वाले हैं और वर्तमान में पटना के सिपारा स्थित एतवारपुर गांव में रहते हैं. नरेश यादव सिविल कोर्ट के नजारत में कार्यरत हैं. वह मॉर्निंग कोर्ट खत्म करने के बाद बैंक से पैसा निकालने चले गये थे. बड़े बेटे अरविंद कुमार जहानाबाद के घोसी से निर्दलीय पूर्व विधायक प्रत्याशी भी रह चुके हैं.
चार अपराधियों ने जबरदस्ती ऑटो में बैठाया
वृद्ध शख्स नरेश यादव ने बताया कि मॉर्निंग कोर्ट खत्म करने के बाद मैं एसबीआइ के स्थानीय शाखा से पैसा निकासी करने गया था. बैंक से एक लाख रुपये निकासी करने के बाद मैं अपने छोटे बेटे संजीत का इंतजार कर रहा था. वह कोचिंग से लौटकर मुझे लेने के लिए आ रहा था. काफी देर होने के बाद मैं बैंक से बाहर निकल कर थोड़ा बढ़ा ही था कि एक ऑटो सवार चार अपराधियों ने मुझसे पूछा कि आगे चलना है, जब मैंने न कहा तो उसमें दो अपराधी उतर गये और मुझे जबरदस्ती अंदर बैठा लिया. इसके बाद अपराधियों ने चाकू के बल पर दोनों पैकेट में रखे 50-50 हजार रुपये निकाल लिये. घटना के बाद अपराधियों ने ऑटो से नीचे फेंक दिया और ऑटो लेकर गांधी मैदान की ओर फरार हो गये.
बैंक के अंदर पहले से मौजूद थे अपराधी
पीड़ित के अनुसार जब वह बैंक में पैसा निकालने के लिए गये तो उस वक्त वही चारों अपराधी अंदर मौजूद थे. पैसा गिनते समय चारों बहुत गौर से देख रहे थे. लेकिन मुझे क्या पता था कि ये सभी अपराधी हैं. बेटा का फोन आने के बाद जब मैं बैंक से निकल कर बाहर आया तो चारों शख्स भी बैंक से बाहर आ गये. इसके बाद सभी अपराधी ऑटो से मेरे पास पहुंचे गये और जबरदस्ती मुझे ऑटो में बैठा लिया और लूटपाट कर एक लाख रुपये लेकर फरार हो गये.
चाकू मारकर पत्रकार को किया जख्मी
पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर वन विभाग के ऑफिस के समीप बुधवार की रात बीच सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने प्रभात खबर के पत्रकार अनुराग प्रधान को चाकू मार दिया और 200 रुपया छीन कर फरार हो गये. खून से लथपथ अनुराग को इलाज के लिए पाटलिपुत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर है. अत्यधिक खून का स्राव होने के कारण उन्हें चार यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया है.
इधर मामले की जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने मामले की जांच की और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है. एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
थाना विवाद में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी
जेपी सेतु पुल पर गुरुवार को हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर प्रभात खबर के पत्रकार राजदेव पांडेय व उनकी पत्नी के साथ लूटपाट की. बदमाशों ने जबरन चेन व मंगलसूत्र छीन लिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर सोनपुर की ओर भाग निकले. यह घटना सुबह 11 बजे सोनपुर व दीघा थाने के बॉर्डर पर हुई.
खास बात यह है कि पत्रकार ने जेपी सेतु के पास तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथ ही दीघा थाने की पुलिस को सूचना दी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. यहां तक कि पत्रकार दीघा थाने में लिखित शिकायत लेकर पहुंचे, तो पुलिस ने उनका क्षेत्र नहीं होने की जानकारी देकर पल्ला झाड़ लिया. घटना की जानकारी एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो को मिली, तो उन्होंने दीघा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय की क्लास ली और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है.
सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर से पूजा कर पत्नी के साथ बाइक से लौट रहे थे पत्रकार
पत्रकार राजेदव पांडेय अपनी पत्नी के साथ गुरुवार की सुबह सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा-पाठ कर जेपी सेतु होते हुए वापस राजीव नगर स्थित अपने आवास की ओर लौट रहे थे. वह जैसे ही सोनपुर की ओर से जेपी सेतु पर अपनी बाइक से आगे बढ़े, वैसे ही उनके पीछे बाइक सवार दो बदमाश लग गये. उन बदमाशों ने पत्रकार की पत्नी के गले की सोने की चेन व मंगलसूत्र को देख लिया था. कुछ दूर आगे बढ़ने पर बदमाशों ने आवाज देकर पत्रकार की गाड़ी को रुकवा दिया और फिर समीप आते ही एक ने पिस्तौल तान दी. इसके बाद चेन व मंगलसूत्र को उतार कर नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. पत्रकार की पत्नी ने चेन व मंगलसूत्र दे दिया, तो वे लोग जाने के क्रम में यह कहते गये कि अगर विरोध किया, तो खोपड़ी उड़ा देंगे. इसके बाद बाइक से सोनपुर की ओर निकल गये.
पुलिस ने नहीं लिया कोई रिस्पॉन्स
राजदेव पांडेय बाइक से जेपी सेतु के नीचे स्थित ट्रैफिक पोस्ट पर पहुंचे और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी. पुलिसकर्मियों ने दीघा थाना पुलिस को सूचित किया, लेकिन न तो घटना को वायरलेस पर प्रसारित किया गया और न ही कोई मदद के लिए पहुंचा. इसके बाद पत्रकार अपनी पत्नी के साथ घटना की लिखित सूचना देने के लिए दीघा थाना पहुंचे, लेकिन उनका क्षेत्र नहीं होने की जानकारी देकर आवेदन को लेने से इन्कार कर दिया. राजदेव पांडेय की सूचना को स्वीकार नहीं किया गया, तो फिर एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो को मामले की जानकारी दी गयी.
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया
एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए दीघा थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. राजदेव पांडेय ने बताया कि चेन व मंगलसूत्र आर्टिफिशियल थी, लेकिन दिनदहाड़े जिस तरह से घटना हुई, यह बड़ी बात है. शिकायत देना जरूरी था, ताकि पुलिस का ध्यान उस ओर रहे और अन्य किसी के साथ इस तरह की घटना न हो, लेकिन सूचना देने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने आशंका जतायी है कि सोनपुर की ओर से जेपी सेतु पर चढ़ने से पहले स्थित दुकानों में ही बदमाशों का जमावड़ा रहता है और वे इस तलाश में रहते हैं कि कोई उधर से महंगे सामान लेकर गुजरे.