Breaking

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति परीक्षा में मिडिल स्कूल कन्या पाठशाला के छह छात्र हुए उतीर्ण,छात्र व शिक्षकों में हर्ष  

राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति परीक्षा में मिडिल स्कूल कन्या पाठशाला के छह छात्र हुए उतीर्ण,छात्र व शिक्षकों में हर्ष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण  (बिहार):

प्रदेश स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मेधा छात्रवृति परीक्षा (NMMS)2021में प्रखण्ड के मिडिल स्कूल कन्या पाठशाला के छः छात्र सफल होने में कामयाब हुए।छात्रों की सफलता से बिद्यालय के शिक्षक अपने को गर्व महसूस कर रहे है।सफल हुए छात्रों में बिकर्मपुर गांव के सागर सोनी ने 150 में 110 अंक प्राप्त किया है। अन्य सफल छात्रों में नारायणपुर के रितिक कुमार,अमनौर जान के उदय कुमार , सुधीर कुमार,अमनौर हरनारायण गांव के मोहम्मद अफजल और प्रगति कुमारी हैं!

प्रभारी प्रधानाध्यापक राजन सिंह ने बताया कि इस बार सामान्य छात्रों के लिए  कट – आफ मार्कस  73 जबकि अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्रों के लिए 52 गया था! बताते चलें कि इस स्कालरशिप के तहत छात्रों को प्रतिमाह 1000/ रूपये की राशि सरकार के तरफ से

मिलेगी।मालूम हो कि यह विद्यालय पूर्व से हीं एक प्रसिद्ध शिक्षा का केंद्र रहा है जहाँ के छात्र पढकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं! यह एक ऐसा विद्यालय है जहाँ पूर्णरूपेण नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है! छात्रों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए यहाँ के सभी शिक्षक / शिक्षिकाएं तत्पर रहते हैं! छुट्टी का दिन हो , परीक्षा की तिथि नजदीक हो तो रात के 8-9 बजे तक भी क्लासेस चलते रहते हैं!

यह भी पढ़े

छपरा  मढ़ौरा  के घूसखोर सब इंस्पेक्टर निगरानी के हत्थे चढ़ा

नाइटी पहन घर में घुसा चोर, कैश और गहने सहित रिवॉल्वर भी ले उड़ा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!