पटना में मरीन ड्राइव का लीजिए मजा, जेपी गंगा पथ का नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दोपहर बाद जेपी गंगा पथ का लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित कर दिया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन समेत कई नेता और आला अधिकारी मौजूद थे. 3831 करोड़ की लागत से बन रहे इस पाथवे का अभी दीघा से पीएमसीएच तक निर्माण कार्य पूरा हुआ है. इसके साथ ही अटल पथ फेज 2 का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कर दिया. इस सड़क के निर्माण में 69.55 करोड़ की लागत आयी है.
जेपी गंगा पथ के बन जाने से पटना के साथ-साथ उत्तर बिहार के लोगों को भी बहुत फायदा होगा. जेपी सेतु के पास से ही जेपी गंगा पथ बनाई गई है. इसके अलावा अटल पथ जो आर ब्लॉक से दीघा घाट तक जाती है, उसे भी जोड़ा गया है. विधानसभा इलाके को भी इस रोड से कनेक्ट किया गया है. पाटलिपुत्र कॉलोनी और बोरिंग रोड के लोगों को पीएमसीएच जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. पहले उन्हें अशोक राजपथ होते हुए जाने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते थे, अब वे गंगा पथ महज 20 मिनट में पहुंच जाएंगे.
जेपी गंगा पथ पर शुक्रवार से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे. इसके उद्घाटन को लेकर गंगा पथ पर छह जगहों पर गेट बना कर सजाया गया है. दीघा रोटरी के पास स्टेज बनाया गया है. यहीं पर उद्घाटन कार्यक्रम होगा. गंगा पथ के चालू हो जाने के बाद अब एम्स से 20 मिनट और जेपी सेतु से 10 मिनट में पीएमसीएच पहुंच सकते हैं. एम्स से दीघा की दूरी 20 किलोमीटर है. जेपी सेतु से पीएमसीएच तक की दूरी 7.5 किलोमीटर है. पीएमसीएच तक गंगा पथ बांध के ऊपर बनाया गया है. इससे आगे पीएमसीएच तक एक किलोमीटर तक एलिवेटेड रोड है. चार लेन वाले गंगा पथ पर शहर की आेर वाले दो लेन से ही पीएमसीएच तक आना-जाना होगा. हालांकि, इस लेन का इस्तेमाल सिर्फ मरीज और उनके परिजन ही कर सकते हैं. आम लोग एएन सिन्हा इस्टिट्यूट तक ही जा सकते हैं.
मरीज ही कर सकेंगे पीएमसीएच में प्रवेश
गंगा पथ से शहर की ओर आने के लिए फिलहाल दो कनेक्टिविटी है. पहली कनेक्टिविटी से अटल पथ जुड़ता है, जबकि दूसरी कनेक्टिविटी एएन सिन्हा संस्थान के पास है. गंगा पथ के साथ ही दोनों कनेक्टिविटी का भी उद्घाटन होगा. जेपी सेतु की ओर से गंगा पथ होकर आनेवाले लोग एएन सिन्हा संस्थान के बगल से होते हुए गांधी मैदान की ओर जा सकेंगे. अटल पथ की कनेक्टिविटी शुरू होने से आर ब्लॉक जाने में अब सहूलियत होगी. गंगा पथ से एक कनेक्टिविटी एलसीटी घाट के पास भी है, लेकिन यह अगले दो माह में बन कर तैयार होगी. अगला कनेक्टिविटी कृष्णा घाट पर बनेगा. गंगा पथ पर पहला टोल प्लाजा राजापुर पुल के पास होगा.
- यह भी पढ़े……
- स्वर्ण कारोबारी से 30 किलो चांदी की लूट
- बीएचयू में 84 साल की उम्र में डॉ. अमलधारी सिंह को मिली डी. लिट की उपाधि.
- एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
- दलित छात्रा को शिक्षक ने बेरहमी से पीटा,पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस.
- गैंगस्टर अमित सिंह की हत्या का खुल गया राज, एएसआई और सिपाही गिरफ्तार