Breaking

पटना में मरीन ड्राइव का लीजिए मजा, जेपी गंगा पथ का नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण

पटना में मरीन ड्राइव का लीजिए मजा, जेपी गंगा पथ का नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दोपहर बाद जेपी गंगा पथ का लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित कर दिया. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन समेत कई नेता और आला अधिकारी मौजूद थे. 3831 करोड़ की लागत से बन रहे इस पाथवे का अभी दीघा से पीएमसीएच तक निर्माण कार्य पूरा हुआ है. इसके साथ ही अटल पथ फेज 2 का भी मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कर दिया. इस सड़क के निर्माण में 69.55 करोड़ की लागत आयी है.

जेपी गंगा पथ के बन जाने से पटना के साथ-साथ उत्तर बिहार के लोगों को भी बहुत फायदा होगा. जेपी सेतु के पास से ही जेपी गंगा पथ बनाई गई है. इसके अलावा अटल पथ जो आर ब्लॉक से दीघा घाट तक जाती है, उसे भी जोड़ा गया है. विधानसभा इलाके को भी इस रोड से कनेक्‍ट किया गया है. पाटलिपुत्र कॉलोनी और बोरिंग रोड के लोगों को पीएमसीएच जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. पहले उन्‍हें अशोक राजपथ होते हुए जाने में डेढ़ से दो घंटे लग जाते थे, अब वे गंगा पथ महज 20 मिनट में पहुंच जाएंगे.

जेपी गंगा पथ पर शुक्रवार से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे. इसके उद्घाटन को लेकर गंगा पथ पर छह जगहों पर गेट बना कर सजाया गया है. दीघा रोटरी के पास स्टेज बनाया गया है. यहीं पर उद्घाटन कार्यक्रम होगा. गंगा पथ के चालू हो जाने के बाद अब एम्स से 20 मिनट और जेपी सेतु से 10 मिनट में पीएमसीएच पहुंच सकते हैं. एम्स से दीघा की दूरी 20 किलोमीटर है. जेपी सेतु से पीएमसीएच तक की दूरी 7.5 किलोमीटर है. पीएमसीएच तक गंगा पथ बांध के ऊपर बनाया गया है. इससे आगे पीएमसीएच तक एक किलोमीटर तक एलिवेटेड रोड है. चार लेन वाले गंगा पथ पर शहर की आेर वाले दो लेन से ही पीएमसीएच तक आना-जाना होगा. हालांकि, इस लेन का इस्तेमाल सिर्फ मरीज और उनके परिजन ही कर सकते हैं. आम लोग एएन सिन्हा इस्टिट्यूट तक ही जा सकते हैं.

मरीज ही कर सकेंगे पीएमसीएच में प्रवेश

गंगा पथ से शहर की ओर आने के लिए फिलहाल दो कनेक्टिविटी है. पहली कनेक्टिविटी से अटल पथ जुड़ता है, जबकि दूसरी कनेक्टिविटी एएन सिन्हा संस्थान के पास है. गंगा पथ के साथ ही दोनों कनेक्टिविटी का भी उद्घाटन होगा. जेपी सेतु की ओर से गंगा पथ होकर आनेवाले लोग एएन सिन्हा संस्थान के बगल से होते हुए गांधी मैदान की ओर जा सकेंगे. अटल पथ की कनेक्टिविटी शुरू होने से आर ब्लॉक जाने में अब सहूलियत होगी. गंगा पथ से एक कनेक्टिविटी एलसीटी घाट के पास भी है, लेकिन यह अगले दो माह में बन कर तैयार होगी. अगला कनेक्टिविटी कृष्णा घाट पर बनेगा. गंगा पथ पर पहला टोल प्लाजा राजापुर पुल के पास होगा.

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!