Raghunathpur: 12 लाख 90 हजार की लागत से प्रखंड के 2 पंचायतों में बनेगा कचड़ा प्रसंस्करण इकाई केंद्र
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथुपर प्रखंड के 2 पंचायतों राजपुर व करसर में मनरेगा योजना से बनने वाले कचरा प्रसंस्करण केंद्र का शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने शिलान्यास किया। इस केंद्र को राजपुर पंचायत के राजपुर गांव में तथा करसर पंचायत के गोंहरिया गांव में बनाने के लिए शिलान्यास किया गया।
इस आशय की जानकारी बीडीओ ने देते हुए बताया कि 6 लाख 45 हजार 165 रुपये की लागत से एक केंद्र का निर्माण होगा। इसके तहत पूरे पंचायत से कचड़ा इकठ्ठा कर केंद्र पर भेजा जाएगा। जिससे जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। वही कचड़े से निकलने वाला लोहा व शीशा को अन्य जगह भेजा जाएगा। इसके लिए पंचायत में हाथ ठेला के जरिये तीन लोग पंचायत के प्रत्येक वार्ड से कचड़ा कलेक्शन कर उसे केंद्र पर पहुंचाएंगे।
मौके पर पीओ जितेंद्र पाण्डेय, राजपुर पंचायत की मूखिया विमलेश प्रसाद, करसर पंचायत की मूखिया विभा देवी, पंचायत तकनीकी सहायक राजीव रंजन शर्मा, जेई संजीव कुमार, पीआरएस अभिषेक कुमार, अरबिंद कुमार, रामचन्द्र यावद, प्रमोद उपाध्याय, सतेंद्र राम, हृदय यावद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सहरसा पुलिस ने 24 घटे के अंदर लूटपाट की घटना का खुलासा
सो रही पत्नी और दो बच्चों को पति ने जिंदा जलाया, पत्नी की मौत
5 वर्षीय बच्ची से बहला-फुसला कर रेप
Paper Leak करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, कई रहस्यों से उठा पर्दा.