मशरक की खबरें : बहरौली नलकूप का प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
बिहार राज्य लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव परमार रवि मनुभाई के द्वारा सारण और सिवान में जल जीवन हरियाली के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा था उसी कड़ी में मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के बहरौली पंचायत भवन के पास बने नलकूप का औचक निरीक्षण शुक्रवार को किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पानी चलाकर,रूम में घूम घूमकर, समरसेबल मोटर,पम्प,स्टार्टर आदि की गहनता पूर्वक जांच की गईं। जांच उपरांत उन्होंने काफी प्रसन्नता प्रकट की इस कार्य के लिए उन्होंने पंचायत के मुखिया सह सभी कर्मियों को काफी धन्यवाद किया। बहरौली मुखिया अजित सिंह के प्रतिनिधि प्रिंस बाबा के द्वारा किसानों के खेतों में तक पाईप लगाने की मांग की गई। जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया कि यह काम भी सिंचाई से पहले करा दिया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने (प्रिंस बाबा) यह भी आग्रह किया कि बहरौली पंचायत के पूर्वी क्षोर पर बहरौली कोठी पर एक नलकूप काफी ही जर्जर और बदतर स्थिति में इसको भी चालू करा दिए जाने से लगभग 100 से 150 एकड़ जमीन तक के किसानों को अपने फसल सिंचाई में सुविधा जनक होगी। बहरौली के साथ-साथ बगल के भी पंचायत कवलपुरा के किसानों को भी काफी इससे सहूलियत होगी। जिसपर उन्होंने तुरंत जूनियर इंजीनियर विवेक कुमार को बोला कि यथाशिघ्र उसका एस्टिमेट बनाकर मुझे दे और खरीफ फसल के पटवन के पहले उसको भी चालू कराए। किसानों को पटवन में किसी भी तरह का कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार काफी तत्पर हैं।
बाइक पर शराब ले पानापुर जा रहे दो शराब धंधेबाज को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बड़वाघाट गांव के पास थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शुक्रवार को बाइक पर शराब लाद ले जा रहे दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दारोगा राजेश रंजन और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तों बहरौली बंगरा ग्रामीण सड़क पर बड़वाघाट गांव के पास ग्लैमर बाइक बीआर 04ए जी 3366 पर दो शराब धंधेबाज पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव निवासी कमलेश कुमार पिता बबन राय और मोहित यादव पिता पशुराम यादव को 100 पीस फ्रूटी अंग्रेजी पैक शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज फल रखने वाले करेट में बोरे में रख फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों शराब धंधेबाज ने बताया कि शराब यूपी से लोड कर सिवान के रास्ते मशरक में ग्रामीण इलाके से गुजर रही बहरौली बड़वाघाट बंगरा ग्रामीण सड़क से होकर पानापुर जा रहें थें। गिरफ्तार दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। वही गिरफ्तार के द्वारा कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिसमें पुलिस जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।
बेटे ने मां बेटी को मारपीट कर किया घायल, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में बेटे के द्वारा मारपीट कर मां बेटी को घायल करने के मामले में दिए आवेदन पर शुक्रवार को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। घायल महिला क्यामुदीन साई की पत्नी नसीमा खातून ने बताया कि उसके बेटे द्वारा बराबर विवाद खड़ा कर मारपीट की जाती है जिसमें पहले भी थाना पुलिस को आवेदन दिया गया था वही उसके द्वारा फिर से मारपीट कर उसे और बेटी रूबी खातुन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिसमें उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में हुआ। मामले में महिला ने बेटे समेत आधा दर्जन लोगों को मारपीट करने के लिए आरोपित किया है पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शराब पार्टी के बीच चल रहे जुआ के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
मशरक मुख्यालय नगर पंचायत के यदु मोड़ पर जुआ खेलने एवम शराब पार्टी चलने की सूचना डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा से मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आरक्षी बल एवम चौकीदारों के साथ छापेमारी की।डीएसपी मिले दिशा निर्देश स्थल यदु मोड़ अवस्थित गुड्डू सिंह के बांसवारी के पास जैसे ही पुलिस बल पहुंचकर घेराबंदी की आधे दर्जन से अधिक लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने स्थानीय स्वतंत्र साक्षी सुंदरम कुमार दीक्षित एवम चंदन कुमार की मौजूदगी में बंसवारी की तलाशी ली गई। जहा से प्लास्टिक के तिरपाल पर रखे 52 पत्ता ताश के दो गड्डी , जुआ के दांव पर रखे 8 हजार रुपए, 4 पीस पैक फ्रूटी शराब , खाली शराब पैकेट एवम गिलास , गुटका पान मसाला जब्त किया गया। गिरफ्तार युवक नीरज कुमार चौहान पिता उमाशंकर चौहान ग्राम सारण जनता बाजार थाना निवासी से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ किया तब उसके द्वारा बताया गया कि मेरे अलावा जिला के अन्य थाना क्षेत्र से भी दर्जनों लोग रोज जुआ खेलने आते है। स्थानीय निवासी पप्पू सिंह एवम सूरज सिंह जुआ खेलवाते है । पैसा खत्म होने पर उधार भी देते है जिसका ब्याज जोड़कर लेता है लोग। जुआ खेलने वाले को शराब भी इनलोगो द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार युवक एवम जब्त सारे सामान को थाना लाया गया। पुलिस द्वारा अवैध जुआ चलाने एवम शराब पार्टी करने को लेकर नीरज कुमार चौहान , पप्पू सिंह , सूरज सिंह एवम डेढ़ दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को मंडल कारा छपरा भेजा ।
भोजपुरी लोक के आलोक रामाज्ञा प्रसाद सिंह विकल : अभिनंदन ग्रंथ का लोकार्पण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
भाषा, समाज, संस्कृति और साहित्य के लिए समर्पित व्यक्तित्व का अभिनंदन और सम्मान वर्तमान समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरक और उत्प्रेरक का कार्य करता है। भोजपुरी भारती, ढ़ोर स्थान, सारण, सारण प्रमंडल भोजपुरी साहित्य सम्मेलन, मशरक सारण और अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन पटना के संयुक्त तत्वावधान में डा. जयकान्त सिंह ‘जय’ के सम्पादन में प्रकाशित ‘ भोजपुरी लोक के आलोक रामाज्ञा प्रसाद सिंह विकल : अभिनंदन ग्रंथ ‘ का लोकार्पण समारोह का आयोजन वयोवृद्ध साहित्यकार मदन प्रसाद जी के अध्यक्षता में कन्या मध्य विद्यालय मशरक सारण के परिसर में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. महामाया प्रसाद विनोद विकल जी के साहित्यिक योगदान को रेखांकित करते हुए उनके सम्पूर्ण कृतित्व और व्यक्तित्व पर अपना विचार व्यक्त किए। अपने मुख्य उद्बोधन में डा. ब्रजभूषण मिश्र ने विकल का अभिनंदन करते हुए कहा कि विकल की पहली पुस्तक ‘ कहिया ले बहुरी विज्ञान ‘ सन् १९७२ में प्रकाशित हुई थी तब से अब तक इनकी तीन दर्जन से ऊपर पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। इनका अभिनंदन भोजपुरी साहित्य का अभिनंदन है। डॉ. कुमार विरल जी ने विकल जी की पुस्तक ‘ अरण्य गाथा ‘ में वर्णित नारायणी क्षेत्र के भौगौलिक और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख करते हुए श्रोताओं को पढ़कर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया। वरिय कवि वीरेंद्र कुमार मिश्र अभय ने विकल जी पर केंद्रित कविता ‘ तूं हो हीरा अनमोल विकल सचमुच मैंने पहचान लिया ‘ पढ़कर उनका अभिनंदन किया। पूर्व जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने अभिनंदन ग्रंथ के प्रकाशन एवं सम्पादन के लिए सम्पादक डॉ. जयकान्त सिंह ‘जय’ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जय जी ने जो भोजपुरी और हिंदी सेवी साहित्यकारों के अभिनंदन करने का जो अभियान चलाया है वह बहुत ही अनुकरणीय है। भोजपुरी आंदोलन का नेतृत्व करने के साथ साथ भोजपुरी भाषा और साहित्य की समृद्धि के लिए भी लगे हुए हैं। भोजपुरी भारती के अध्यक्ष मूंगालाल शास्त्री ने कहा कि इस अभिनंदन ग्रंथ का प्रकाशन और विकल जी का अभिनंदन भोजपुरी भारती जैसी भोजपुरी सेवी संस्था का अभिनंदन है। विकल जी भोजपुरी भारती के पूर्व महामंत्री भी रह चुके हैं। इस उम्र में भी इनका लेखन जारी है। यह भोजपुरी के लिए शुभ सूचक है। अभिनंदन ग्रंथ के सम्पादक और समारोह के संयोजक डॉ. जयकान्त सिंह जय विकल जी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व का उल्लेख करते हुए सभी सहयोगी लेखकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन और काव्य पाठ के विकल जी का अभिनंदन करने वालों में प्रमुख थे आचार्य सारंगधर सिंह, रवीन्द्र नाथ सिंह रवि, हरिशंकर सिंह, प्रो. पी राज सिंह, आचार्य विश्वनाथ शर्मा, कौशल मुहब्बतपुरी, सिद्धांत रामकुमार गिरि, गौतम त्रिपाठी, शिवानुग्रह नारायण सिंह, अभिषेक भोजपुरिया, सुमेश्वर कुमार निर्भय, कमलेश कुमार सिंह आदि। मंच का संचालन डॉ. ओम प्रकाश राजापुरी ने किया।
स्कार्पिओ व ट्रक की टक्कर में 5 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महम्दपुर एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर शनिवार की सुबह गोपालगंज जिले से पैसेंजर लेकर पटना एयरपोर्ट जा रहे स्क्रारपियो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 5 स्पक्रारपियो सवार गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए थाना पुलिस गश्ती दल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। घायल की पहचान गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा निवासी बालदेव प्रसाद 34 वर्षीय वाल्मिकी प्रसाद,बेबनवा गांव निवासी सफीक अंसारी का 20 वर्षीय पुत्र अरसत अंसारी, कुचायकोट गांव निवासी श्री राम साह का 20 वर्षीय पुत्र दीपक साह,कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा गांव निवासी माधो बैठा का 24 वर्षीय पुत्र लगन बैठा, गोपालगंज थाना क्षेत्र के भीतभेरवा गांव निवासी शिवचरण साह का 30 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे गोपालगंज अपने गांव से दुबई जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने पटना एयरपोर्ट जा रहें थें कि लखनपुर गोलम्बर के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना पुलिस लखनपुर गोलम्बर पर ही छापेमारी के लिए खड़ी थी कि दुर्घटना हो गई जिसमें घायलों को इलाज के लिए गश्ती दल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया वही क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर सड़क से हटा आवागमन चालू कराया गया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: 12 लाख 90 हजार की लागत से प्रखंड के 2 पंचायतों में बनेगा कचड़ा प्रसंस्करण इकाई केंद्र
सहरसा पुलिस ने 24 घटे के अंदर लूटपाट की घटना का खुलासा