Breaking

घायल शिक्षक शकील अनवर का पटना में ईलाज के दौरान मौत

घायल शिक्षक शकील अनवर का पटना में ईलाज के दौरान मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पिता के मृत्यु होने पर अनुकंपा पर 2007 में इनकी नियुक्ति हुई थी

 

श्रीनारद मीडिया,  मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

छपरा जिले के गड़खा प्रखंड के नरांव गांव निवासी शकील अनवर का पिछले सप्ताह शुक्रवार के दिन आमी मोर के पास ट्रैक्टर के चपेट में आने से बुड़ी तरह जख्मी हो गए थे जिन्हें सबसे पहले पटना के डौं प्रदीप कुमार से ईलाज कराया गया उसके बाद वेदांता अस्पताल में ईलाज हुआ फिर भी राहत नहीं होने की स्थिति में पटना के ही पीएमसी ईलाज चल रहा था जिनका कल ब्रेन डेथ होने के कारण स्वर्गवास हो गया।

बताते चलें कि मृत शिक्षक के पिता रमजान अली जो महंत राम शरण दास उच्च विद्यालय नरांव में प्रधानाध्यापक थे उनके मृत्यु के उपरांत अनुकम्पा के आधार पर 2007 में नियोजित शिक्षक के रूप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर प्रखंड गरखा में योगदान किये।

योगदान के बाद से ही वे नियोजन से नियुक्ति हेतु बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग से संगठन एवं अपने माध्यम से हमेशा संघर्ष करते रहे। उन्होंने अपने अधिकार के लिए उच्च न्यायालय पटना में भी रीट याचिका दायर किया जिसके फलस्वरूप 2019 में सरकार ने नियुक्ति के तहत कन्या प्राथमिक विद्यालय पहलेजा 2 सोनपुर प्रखंड में योगदान कराया ।
मृत शिक्षक हमेशा खुशमिजाज एवं सबके दिल में बसने वाले थे उनके बड़े भाई खुर्शीद अनवर वर्तमान में उच्च विद्यालय नरांव के प्रधानाध्यापक है।

उनके निधन से परिवार के साथ शिक्षक समाज मर्माहत है। संकुल संसाधन केंद्र मदनपुर एवं धनौरा के कई विद्यालयों में शोक सभा का भी आयोजन किया गया।
शोक मनाने वालों में शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव दीलिप गुप्ता, राकेश रंजन सिंह, राजेश कुमार तिवारी, संतोष सिंह, निरंजन सिंह, प्रमोद सिंह आफताब आलम, रविशंकर प्रसाद, रामनरायण सिंह, खुर्शीद अनवर,अजय कुमार सिंह, मनींद्र राय सहित दर्जनों शिक्षकों ने शिक्षक शकील अनवर के मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  बहरौली नलकूप का प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण

 पानापुर की खबरें :  बालू लदा ट्रक पलटा, बाल बाल बचे चालक एवं खलासी  

महीने में एक बार जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक बैठक कर जमीन से जुड़े विवादों के निबटारे की समीक्षा करेंगे

Raghunathpur: 12 लाख 90 हजार की लागत से प्रखंड के 2 पंचायतों में बनेगा कचड़ा प्रसंस्करण इकाई केंद्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!