गोस्वामी समाज ने दी पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि को श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
पटना दीघा रोड स्थित बधाई मैरिज हॉल में भारत के चतुर्थ राष्ट्रपति भारत रत्न वी वी गिरि जी की श्रद्धांजलि समारोह श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर सौहार्द वातावरण में श्रद्धांजलि समारोह संपन्न किया गया।बिहार राज्य के कोने-कोने से गोस्वामी समाज के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों का आगमन हुआ।
जिसमें गोस्वामी समाज को जन जागरण कर उनके अधिकारों के लिए चेतना भरने एवं समाज के उत्थान के लिए बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही, अगस्त माह में प्रतिवर्ष पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि जी का जयंती धूमधाम से मनाई जाती है इस विषय बिंदु पर कार्यक्रम हेतु विमर्श किया गया। गोस्वामी समाज का नेतृत्व कर रहे नेता मनोरंजन गिरि ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार से हमारी मांग हैं कि जितनी हमारी साझेदारी है, उतनी ही हमारी भागीदारी होनी चाहिए।
इस मौके पर युवा समाजसेवी सनातन पुत्र योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि गोस्वामी समाज हमेशा सनातन धर्म का प्रचार प्रसार एवं संस्कार ,शिक्षा एवं मठ मंदिरों की रक्षा की कार्य करता रहा है। गोस्वामी समाज को सर्वांगीण विकास के लिए एक मंच पर आना बहुत ही महत्वपूर्ण है। यूनाइट होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर कई गोस्वामी समाज के प्रबुद्ध डॉ रघुवीर भारती, मिथिलेश गिरि, कुशेश्वर गिरि, राजन गिरि, वीरेंद्र गिरि, प्रमोद गिरि, रवि गिरि ,शशि गिरि एवं कई गोस्वामी बंधु मौजूद थे।
यह भी पढ़े
दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे जिला अस्पतालों के चक्कर
सीवान में प्रदूषण कचरा कुप्रबंधन का दुष्परिणाम!
माध्यमिक शिक्षकों का स्थानांतरण का रास्ता साफ : सुजीत कुमार
सारण जिले में रदद् किये जायेंगे 23809 राशन कार्ड, अवैध लोगों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान