सिधवलिया की खबरें : डुमरियाघाट पुल पर दो वाहनों की भिड़ंत में ट्रक व चालक लापता
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगज जिले के महम्मदपुर थाने के डुमरियाघाट महासेतु पर शुक्रवार की अहले सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत कंटेनर और उसके चालक लापता हो गए। स्थानीय लोगों की आशंका दूर करने के लिए गंडक नदी में एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। ताकि लापता ट्रक और उसके चालक के बारे में पता चल सके। बताया गया कि सुबह 3:30 बजे मुजफ्फरपुर से सिवान मुर्गी दाना लेकर जा रही डीसीएम ट्रक और गोपालगंज से मोतिहारी की तरफ जा रही कंटेनर के बीच आमने- सामने भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में कंटेनर का पता नहीं चल सका है। डीसीएम ट्रक के चालक व उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी महम्मद सकुर घायल हो गए। जिनका इलाज महम्मदपुर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों को संदेह था कि दुर्घटना के बाद चालक अनियंत्रित होकर ट्रक सहित गंडक नदी की धारा में गिर गया होगा। आशंका दूर करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई।
एसडीआरएफ की टीम तीन घंटे तक गंडक नदी में सर्च अभियान चलाया। लेकिन न तो ट्रक बरामद हुआ और न ही चालक की बरामदगी हुई। पुलिस ने आशंका जताई है कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला होगा। वैसे दोनों बिंदुओं पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक को थाने में जब्त कर लिया गया है।
शराब कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
(गोपालगंज ) सिधवलिया थानाक्षेत्र के कुंड सुपौली गाँव से पूर्व के शराब बेचने के केस में एक कारोबारी को पूरा ने गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा थानाक्षेत्र के कुंड सुपौली गाँव में छापेमारी कर पूर्व के केस में एक शराब कारोबारी संदीप यादव को गिरफ्तार किया गया जिसे न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
पुलिस ने मारपीट के दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
(गोपालगंज ) सिधवलिया थानाक्षेत्र के सुरहिया गाँव से पुलिस ने मारपीट के दो नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया l बताते चलें कि सुरहिया गांव में मारपीट कर एक महिला रीना देवी को घायल कर दिया गया था l घायल महिला के बयान पर सिधवलिया थाने में इसी गाँव के रविंद्र पंडित और किशुन बिहारी पंडित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी l मामले में पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया l
मारपीट कर मोबाइल छिन लिए
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
घर से एक किशोर को बुला मारपीट कर घायल कर मोबाइल छिन लिए जाने के मामले में किशोर की माँ थानाक्षेत्र के गंगवा निवासी मंजू देवी ने दो लोगो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है l मंजू देवी द्वारा गंगवा गांव के रमण कुमार सिंह और मोहित कुमार सिंह के खिलाफ नामजद प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है l
यह भी पढ़े
दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए अब नहीं लगाने पड़ेंगे जिला अस्पतालों के चक्कर
सीवान में प्रदूषण कचरा कुप्रबंधन का दुष्परिणाम!
माध्यमिक शिक्षकों का स्थानांतरण का रास्ता साफ : सुजीत कुमार
सारण जिले में रदद् किये जायेंगे 23809 राशन कार्ड, अवैध लोगों के खिलाफ शुरू हुआ अभियान