कचड़ा प्रबंधन केंद्र का डीआरडीए के निदेशक ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
लोहिया स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के सीवान जिला के बड़हरिया की कोइरीगांवा और नवलपु पंचायत में सरकारी जमीन पर शहरों के तर्ज पर ठोस कचड़ा प्रबंधन का कार्य शुरु होगा।इसकी कवायद प्रशासनिक स्तर पर शुरु कर दी गयी है। इस कड़ी में शनिवार को डीआरडीए निदेशक सह स्वच्छता अभियान के सचिव मृत्युंजय कुमार, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, जिला स्वच्छता समंवयक विनोद कुमार, कोइरीगांवा की मुखिया राजकली देवी आदि ने फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण किया।
प्रखंड की कोइरीगांवा और नवलपुर पंचायत में ठोस और तरल अवशिष्ट पदार्थ प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोइरीगावां पंचायत के हरदिया गांव में डब्लूपीयू का शिलान्यास कोइरीगांवा पंचायत के मुखिया राजकली देवी, डीआरडीए मृत्युंजय कुमार,बीडीओ प्रणव कुमार गिरि आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं नवलपुर पंचायत के चांप कंहौली सरकारी स्कूल के समीप नवलपुर पंचायत के मुखिया शबाना खातुन, डीआरडीए मृत्युंजय कुमार से संयुक्त रूप से डब्लूपीयू का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान डीआरडीए मृत्युंजय कुमार, बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, मुखिया राजकली देवी ने लोहिया स्वछता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकरी दी। इस सम्बंध में डीआरडीए मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कचड़ा का निपटारा करने से वातावरण प्रदूषित नहीं होता है। साफ सुथरा समाज का निर्माण होता है। जिसमें सभी को आगे आनी चाहिए। कचड़े का उचित निपटारा से पंचायत साफ सुथरा रहेगी और सभी लोग बीमारी से बचेंगे।कोइरीगांवा पंचायत के मुखिया राजकली देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम से जिससे हमरा घर परिवार सुरक्षित रहेगा और किसी भी प्रकार के बीमारी होने का खतरा नहीं रहेगा।
बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में पर्यवेक्षक के माध्यम से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। तमाम गतिविधि को इसको मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड भी किया जाएगा। उन्होंने कहा की कूड़ा दान के हरा और नीला दो डब्बे है। जिसमें नीला डब्बा में गिला अपशिष्ट पदार्थ को रखा जाएगा। जिससे जैविक खाद बनाया जाएगा। जिसको कर्मी ई-रिक्शा स्वच्छता के गाड़ी पर डब्ल्यूपीओ में डाल देंगे। हालांकि अभी फिलहाल इसका निर्माण नहीं हुआ है, तब तक इसको किसी निश्चित जगह पर रखा जाएगा और जैसे ही यह बन जाएगा, फिर उसने उसको डब्लू पीओ में डाल दिया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि जीव नारायण यादव पूर्व प्रमुख प्रदीप सिंह ब्लॉक के स्वच्छता पदाधिकारी शकील अहमद, विक्की विशाल, एसआरपी योगेश दुबे, बीसी शकील अहमद, स्वछता पर्यवेक्षक सुमित कुमार, मो जाहिद हुसैन, पंचायत सचिव मो नसरुल्लाह अंसारी, सीएलटीएस शिवशंकर राम, सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भुखमरी से जूझ रहे शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना
गड़खा बीजेपी ने आपातकाल लागू करने के दिवस को लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कार्बाइन एवं दो पिस्टल सहित हथियार तस्कर गिरफ्तार.
जदयू एवं महात्मा फुले समता परिषद द्वारा निकाला गया आभार यात्रा
अमनौर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया हत्या