छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
भारत में आरक्षण व्यवस्था के जनक, महान समाज सुधारक, बहुजनो के हितैषी एवं समतामूलक समाज के पक्षधर राजर्षि क्षत्रपति साहू जी महाराज की 148वीं जयंती मालखाना रोड स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. बामसेफ के तत्वावधान में आयोजित इस जयंती समारोह में बहुजन समाज के लोगों ने साहू महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया तथा उनके आदर्शों को अपने अंदर समाहित करने पर बल दिया.
अनुयायियों ने उनके सामाजिक अवदानो पर भी चर्चा की. बीएसओ अरविंद पासवान ने कहा कि छत्रपति साहू महाराज एक सच्चे प्रजातंत्रवादी और समाज सुधारक थे. उन्होंने दलित वर्ग के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा, गरीब छात्रों के छात्रावास और बाहरी छात्रों को शरण प्रदान करने की व्यवस्था की साथ ही अपने शासन के दौरान ‘बाल विवाह’ पर प्रतिबंध लगाया. तो वहीं बहुजन क्रांति मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र चौधरी ने साहू जी महाराज को विज्ञानिक सोच का व्यक्ति बताया.
भारत मुक्ति मोर्चा के संयोजक व अधिवक्ता व्यास मांझी ने कहा साहू जी ने दो चमत्कारिक कार्य किए जिसमे बलूतदारी-प्रथा’ एवं ‘वतनदारी प्रथा’ का अंत रहे. उन्होंने भूमि सुधार लागू कर महारों को भू-स्वामी बनने का हक़ दिलाया. इस अवसर पर अवध कुमार राम, शिक्षक दीपक कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
सनातनियों को आदि विश्वेश्वर प्रतीक पूजन से रोक रहे धर्म के तथाकथित ठेकेदार – संजय पाण्डेय
वाराणसी में पानी पाइपलाइन डालने के बाद बिगाड़ दी सड़क की सूरत
आरटीपीसीआर लैब का उपमुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री ने किया उद्घाटन