सिधवलिया प्रखंड मुखिया संघ की बैठक में कई निर्णय लिया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुखिया संघ के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष सह करसघाट के मुखिया मुन्ना कुँवर के आवास पर प्रखंड के सभी मुखियाओं की बैठक हुई । बैठक में मुखिया संघ द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि किसी भी पंचायत में मुखिया से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए किसी योजना की स्वीकृति नहीं कि जाय ।
वंही मुखियाओं ने कहा कि पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक और रोजगार सेवक मुखिया की अनुमति के बिना किसी वार्ड सदस्य को किसी भी योजना की जानकारी नहीं दे l इसके साथ ही मुखियाओं ने प्रस्ताव लाया की सभी पंचायत के कार्यपालक सहायक प्रतिदिन पंचायत सरकार भवन और पंचायत भवन पर उपस्थित रहेंगे और पंचायत भवन पर उपस्थित रजिस्टर अनिवार्य है.इसके साथ ही मुखिया संघ ने बैठक में सात प्रस्ताव लाया l
बैठक में बखरौर मुखिया रमेश सिंह,जलालपुर मुखिया गुड्डू सिंह,बुंचेया मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार,डुमरिया मुखिया सुभाष यादव,काशी टेंगराही मुखिया सुमन लाल सहित सभी मुखिया शामिल थे l बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह करसघाट के मुखिया मुन्ना कुँवर ने किया l
यह भी पढे
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- तीस्ता की भूमिका की जांच हो,क्यों?
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षकों का नेतृत्व संभालेंगे : सुजीत कुमार
जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी संगठन को मजबूत करेंगे : डॉo बी के सिंह
संगरूर लोकसभा उपचुनाव में सिमरनजीत सिंह मान को मिली जीत.