नाबालिग बच्ची को गोली मारने के मामले में तीन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी के दुधई बारी गांव में नाबालिग बच्ची के पैर में गोली मारने के मामले में घायल बच्ची मुन्नी कुमारी के पिता राजेश यादव के टाउन थाना में दिए फर्द बयान के आधार पर बड़हरिया थाना कांड संख्या-279/22 के प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इस मामले में दुधही बारी गांव के रामकिशुन चौधरी के पुत्रों अमल यादव और सुनील यादव के साथ ही दिनेश यादव के पुत्र रवि यादव को नामजद किया है। घायल बच्ची के पिता राजेश यादव ने दिए अपने फर्द बयान में कहा है कि शुक्रवार को मेरी नाबालिग बच्ची अपने बगीचे में गई हुई थी।
तभी उसी बगीचे में पहले से घात लगाए हुए उसी गांव के तीन युवकों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दी। गोली उसके दाहिने जांघ में लगी है। इधर बच्ची का इलाज किसी निजी क्लिनिक में चल रहा है । परिजनों में भय कायम है।
इधर आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिजनों में भय कायम है। हालांकि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तीनों आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगातारी छापेमारी कर रही है लेकिन किसी भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़े
हार्डवेयर दुकान का ताला काट चोरों ने चुराया लाखों की संपत्ति
ई-रिक्शा टेरा मोटर्स के शोरूम श्री राम इंटरप्राइजेज का हुआ उद्घाटन.
बेंगलुरु में थी लड़की, पूर्णिया में लग गई उसे कोरोना वैक्सीन,कैसे?
ज्वेलर्स से लूट और हत्या का मामला.