सीवान में ठेकेदार अशोक दुबे की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के गुठनी मैं बेखौफ अपराधियों ने ठेकेदार की गत दिनों गोली मारकर हत्या कर दी थी. ठेकेदार का नाम अशोक दुबे है जो हाल ही में हुए बिहार पंचायत चुनाव में मुखिया का भी चुनाव लड़ चुके थे. चुनाव में अशोक पराजित हुए थे और दूसरे स्थान पर रहे थे. हत्या की ये घटना शनिवार की रात की है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पड़री पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रहे अशोक दुबे को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर मौत का घाट उतारा जब वो शनिवार की रात्रि मैरवा से अपने घर लौट रहे थे.
बताया जा रहा है कि अशोक दुबे एक पंचायती के सिलसिले में मैरवा गये थे. मिली जानकारी के अनुसार वो मैरवा से लौट रहे थे तभी हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और गोली मार दी. गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया गांव के समीप अपराधियों ने घेर कर अशोक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. अशोक दुबे गुठनी थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव निवासी दुखी दुबे के पुत्र थे और ठेकेदारी का काम करते थे.
बीते पंचायत चुनाव में अशोक दुबे मुखिया प्रत्याशी थे. हत्या की इस घटना के बाद सीवान पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आखिर अशोक दुबे की हत्या क्यों की गई और किसके द्वारा की गई है, फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है. घटना के तीन बाद भी पुलिस को अभी तक कुछ अहम जानकारी हाथ नहीं लगी है. वहीं परिवार के लोगों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है.
स्थानीय लोगों की माने तो अशोक दुबे काफी मिलनसार थे, जिससे समाज में उनका प्रभाव तेजी से बढ़ रहा था.
यह भी पढ़े
नाबालिग बच्ची को गोली मारने के मामले में तीन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
हार्डवेयर दुकान का ताला काट चोरों ने चुराया लाखों की संपत्ति
ई-रिक्शा टेरा मोटर्स के शोरूम श्री राम इंटरप्राइजेज का हुआ उद्घाटन.