Breaking

टीकाकरण महाभियान में किशोर एवं किशोरियों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

टीकाकरण महाभियान में किशोर एवं किशोरियों ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में चलाया गया टीकाकरण महाअभियान:
टीकाकरण महाअभियान को लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दिया अलग-अलग लक्ष्य: सिविल सर्जन
अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए युवाओं को किया गया प्रेरित: डीआईओ
किशोरियों ने टीकाकरण के बाद दूसरे से टीका लगवाने के लिए की अपील: लाभार्थी

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):


वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 12 से 14 एवं 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर एवं किशोरियों को टीकाकृत कर लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले के सभी 249 उच्च विद्यालयों के प्राचार्यो के माध्यम से विद्यार्थियों को टीकाकृत करने के लिए कैम्प लगाया गया है। हालांकि 18 से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें प्रथम, दूसरे एवं बूस्टर डोज़ लेने की अपील की गई है। कोरोना से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीके लगाये जा रहे हैं। लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सक्षम एवं कारगर उपाय के तौर पर साबित एवं स्थापित हो चुके देश का कोविड- 19 टीका लगाया जा रहा है। यह महाअभियान कोरोना के संभावित चरण के आने के बीच जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत के मार्गदर्शन में ज़िलें के सभी टीकाकरण केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण महाभियान चलाया गया। टीकाकरण महाभियान में डब्ल्यूएचओ, यूएनडीपी, केयर इंडिया, यूनिसेफ़ एवं पिरामल स्वास्थ्य का सहयोग लिया गया। जिसके तहत सबसे ज़्यादा 12 से 14 एवं 15 से 18 आयुवर्ग के किशोर एवं किशोरियों पर ध्यान दिया गया। हालांकि इसके साथ ही 18 आयुवर्ग से अधिक उम्र के लाभार्थियों को भी टीकाकृत किया गया।

 

टीकाकरण महाअभियान के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दिया अलग-अलग लक्ष्य: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कोविड-19 टीकाकरण कराने से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। टीकाकृत होने वाले व्यक्तियों के शरीर में रोग विशेष से संक्रमित होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इसका दूसरा एवं बूस्टर डोज पूर्व में लिए गए डोज से बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूती प्रदान करता है। इसके प्रभाव को अधिक समय तक बनाये रखने का काम भी करता है। इसीलिए जिन पात्र लाभुकों को दूसरा एवं बूस्टर डोज लेने का समय हो चुका है। वह सभी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपना टीका अवश्य लगवा लें। ताकि कोविड-19 संक्रमण को पूरी तरह से मिटाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया की 12 से 14 आयु वर्ग के युवाओं को दूसरा डोज लेने का समय हो चुका है। इस आयु वर्ग के दूसरे डोज के लाभार्थियों को विद्यालय स्तर एवं स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा है।

 

अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए युवाओं को किया गया प्रेरित: डीआईओ
ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि
ज़िले के सभी किशोर एवं किशोरियों जिनकी उम्र 12 से 14 एवं 15 से 18 आयुवर्ग तक का है उन्हें शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए ज़िले के सभी 249 उच्च सह उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों को अपने-अपने विद्यार्थियों का शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण कराने को लेकर लाभार्थियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्राचार किया गया है। ताकि अधिक से अधिक टीकाकृत किया जा सके। डीआईओ ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के दौरान ज़िले में 47500 प्रथम डोज़, दूसरा डोज़ 37500 एवं बूस्टर डोज़ के लिए 42840 लक्ष्य रखा गया है।

 

किशोरियों ने टीकाकरण के बाद दूसरे से टीका लगवाने के लिए की अपील: लाभार्थी
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के दौरान शहर के सम्राट अशोक भवन में अपने पिता के साथ आई 16 वर्षीय ऐश्वर्या राय ने कोविड-19 की दूसरी डोज़ लेने के बाद अपील करते हुए कहा जितने भाई एवं बहन कोरोना का टीका नहीं लिए हैं वे सभी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर जल्द से जल्द टीके लगवा लें। वहीं शहर के जिला स्कूल स्थित डॉक्टर्स फ़ॉर यू टीकाकरण केंद्र पर निजी स्कूल की 14 वर्षीय छात्रा भाव्या हांसदा ने दूसरा डोज़ लेने के बाद बताया हमलोगों को पहला डोज़ स्कूल में ही दिया गया था लेकिन जब दूसरा डोज़ का समय आया तो हमनें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर आकर दूसरी डोज़ ली। क्योंकि मुझे कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने में अहभ योगदान देना है। जब तक हमलोग जागरूक नही होंगे तक देश से कोविड-19 संक्रमण वायरस को मिटा नहीं सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़े

टीकाकरण महा अभियान के तहत सत्रह केन्द्रों पर लगाए टीका

आम महोत्सव में भगवानपुर का किसान राम अयोध्या प्रसाद हुए पुरस्कृत

कृषि विज्ञान केन्द्र में आम कटहल मूल्य संवर्धन पर पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित

इंडो-पैसिफिक और रूस-यूक्रेन जंग पर फोकस

राष्ट्रीय किसान मंच का चलाया गया सदस्यता अभियान

Leave a Reply

error: Content is protected !!