Breaking

अभी तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को काट चुका है पागल बंदर

अभी तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को काट चुका है पागल बंदर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*बंदर के आतंक से खौफ के साये में जी रहे हैं ग्रामीण

ग्रामीणों  ने  जताया विरोध

श्रीनारद  मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर, बहुआरा,आलमपुर,बहादुर पुर,ब्रह्मपुर,गुलरिया टोला,इंदौली सहित दर्जनों गांवों के लोग पागल बन्दर के आतंक से खौफजदा हैं।ग्रामीण दिनभर अपने घरों में दुबके रह रहे हैं। ग्रामीण पागल बंदर के आतंक से अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।पागल बंदर आतंक का पर्याय बन चुका है।बच्चे स्कूल भी नही जा रहे हैं तो ग्रामीणों ने खेतों की और जाना बंद कर दिया।

मंगलवार की अहले पागल बंदर ने रघुनाथपुर के नसरु हाशमी के बेटे ग्यासु हाशमी को अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों के अनुसार पागल बंदर ने दो दिनों के अंदर ही करीब एक दर्जन बच्चे को अपना शिकार बनाया है।पागल बंदर काटना कितना गंभीर है,इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रघुनाथपुर के गोलू कुमार की हड्डी दिखाई देने लगी है।वहीं मुनेश्वर महतो की पुत्री गीता देवी का भी बन्दर के काटने से पैर की हड्डी दिख रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार पागल बंदर ने ग्यासु हाशमी, गोलू कुमार, शबाना खातून, हरेराम साह के पुत्र गोल्डन कुमार, सेराजुल्हक के पुत्र रहमतुल्लाह, आशीष कुमार गुड़िया कुमारी, चंदन कुमार, रेशमा खातून सहित एक दर्जन अधिक अधिक लोगों को दो दिनों के अंदर काट चुका है,ये सभी बड़हरिया के रघुनाथपुर गांव के निवासी हैं। इस संबंध में बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी उर्फ छोटे बाबू ने बताया कि वन विभाग की लापरवाही से ऐसी घटना घट रही है।

उन्होंने बताया कि डीएम के साथ ही, वन विभाग के अधिकारियों को पागल बंदर को पकड़ने के लिए आवेदन दि चुका है. स्थानीय प्रशासन से लेकर वन विभाग को पागल बंदर के आतंक से निजात दिलाने की मांग के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मौके पर उपस्थित बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारीउर्फ छोटे बाबू, शकील रिजवी, राजू अंसारी, एजाजुद्दीन अहमद, पप्पू रिजवी, इरशाद अहमद, अभिषेक कुमार,अनुराग कुमार, शेख इकबाल, फरहान रिजवी, कामरान रिजवी सरफराज अहमद, निहाल रिजवी,जीतेंद्र मांझी,मुन्ना श्रीवास्तव सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे

 

 

यह भी  पढ़े

1 जुलाई से चिन्हित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध.

मायावती हार के भी कैसे जीत गयीं?

मशरक  की  खबरें  :   गोढ़ना में जमीनी विवाद में दो पड़ोसी के बीच मारपीट,6 घायल

दरौली मुखिया संघ ने आठ सूत्री समस्या को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया

पीएम मोदी को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर स्वागत किया,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!