बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के जामो बाजार पश्चिमटोला गांव मे मंगलवार को अहले सुबह बिजली के शार्ट सर्किट से जामो निवासी अजय प्रसाद के घर मे आग लग जाने से लाखों रुपये की संपत्ति राख हो गयी।
बताया जाता है कि अजय प्रसाद के घर के लोग अभी सोये ही थे कि बिजली के शार्ट सर्किट से उनके घर मे आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज और ऊपर उठ रही थीं कि आसपास के घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुंए की गुब्बार देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और आग पर काबू करने में जुट गए।
काफी मशक्कत के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो इसकी सूचना जामो थाना को दी गयी। पुलिस ने अग्निशामक विभाग को सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड के कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान घर मे रखे कपड़े, बर्तन अनाज, पेटी,बक्शे, पलंग, किराना दुकान की सारी सामग्री सहित सभी सामान जल कर खाक हो गये। बताया जाता है कि अजय प्रसाद के घर मे अगले महीने लड़की की शादी होने वाली है। इसी को लेकर पहले से कपड़ा, बर्तन,गहना आदि खरीदकर रखा गया था।
बताया जाता है कि अजय प्रसाद मुहहले में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाते हैं। वे पत्तल गिलास की होलसेल कारोबार करते हैं। घर के एक कमरे में अपने दुकान का सभी सामान रखते हैं। आग लगने से उनके घर का सभी सामान जल कर राख हो गया। इस मौके पर ग्रामीण अब्बास अली, रमेश प्रसाद, संतोष प्रसाद, मिंटू गुप्ता, असलम अली, राजू गुप्ता, विकास कुमार, मनोज गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद,मनेजर कुमार, सोहन महतो सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
1 जुलाई से चिन्हित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध.
मायावती हार के भी कैसे जीत गयीं?
मशरक की खबरें : गोढ़ना में जमीनी विवाद में दो पड़ोसी के बीच मारपीट,6 घायल
दरौली मुखिया संघ ने आठ सूत्री समस्या को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया
पीएम मोदी को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर स्वागत किया,क्यों?