वन विभाग के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार में भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई का सिलसिला अभी थमता नहीं दिख रहा है। दो दिनों पहले ड्रग इंस्पेक्टर के घर में इतने अधिक नकद रुपए मिले कि गिनते-गिनते ही रात हो गई। अब वन विभाग के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है। भ्रष्टाचार के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने यह कार्रवाई की है। मंगलवार की सुबह से शुरू हुई छापेमारी में वनि विभाग के अफसर के खिलाफ अभी तक आय से 101% अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है। हम इन छापों के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए बने रहें हमारे साथ…
यहां हो रही छापेमारी पटना के बेलछी स्थित फतेहपुर गांव पटना के पटेल नगर रोड नंबर 8 स्थित आवास मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान निदेशक का कार्यालय मुजफ्फरपुर के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस -6 परिसर के सामने स्थित किराये का मकान
खुद के अलावा परिवार के अन्य लोगों के नाम पर बनाई संपत्ति
आर्थिक अपराध इकाई ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद ने खुद के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर अवैध तरीके से भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति अर्जित की है। ईओयू की प्रारंभिक जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद मंगलवार की सुबह उनके घर और कार्यालय सहित चार ठिकानों पर ईओयू ने एक साथ छापेमारी शुरू की। छापेमारी का विस्तृृत विवरण अभी सामने नहीं आ सका है।
यह भी पढ़े
अभी तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को काट चुका है पागल बंदर
बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक
1 जुलाई से चिन्हित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध.
मायावती हार के भी कैसे जीत गयीं?