सिधवलिया की खबरें : वार्ड सदस्यों ने प्रखंड के मुखियाओं के विरुद्ध खोल दिया मोर्चा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले सिधवलियाप्रखंड के समस्त वार्ड सदस्यों ने प्रखंड के मुखियाओं के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है l मंगलवार के दोपहर प्रखंड के माधोपुर मिडल स्कुल मे दर्जनों वार्ड सदस्यों ने बैठक कर गत रविवार को आयोजित मुखिया संघ की बैठक मे मुखियाओं द्वारा लिए प्रस्ताव पर काफ़ी आक्रोश व्यक्त किया हैं एवं आगामी तीन जुलाई को महम्मदपुर स्थित मैरेज हौल मे वार्ड सदस्यों के प्रदेश अध्यक्ष गणेश चौधरी की अध्यक्षता मे बैठक कर मुखियाओ के विरुद्ध प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया l अध्यक्षता कर रहे नरेश सिँह व अप मुखिया प्यारेलाल ने मुखियाओं कि आलोचना करते हुए कहा कि सभी मुखिया नियम को अपने मुठी मे लेकर संविधान की धज्जियाँ उड़ा रहे है l आखिर चुनाव आयोग जनप्रतिनिधियों का चुनाव क्यों करता हैं l ज्ञात हो की गत रविवार को मुखियाओं ने बैठक कर मुखियाओं के बिना अनुमति एवं आदेश के कार्य आरम्भ न करने एवं योजनाओं की जानकारी वार्ड सदस्यों एवं आप जनता को न देने का प्रस्ताव पारित किया था l इससे आक्रोशित वाद सदस्यों ने आगामी तीन जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष गणेश चौधरी की अध्यक्षता मे बैठक कर मुखियाओं के विरुद्ध प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया l मौक़े पर वार्ड सदस्यों मे पवन गुप्ता, शंभू पाण्डेय, अर्जुन, दिनेश सहित दर्जनों वार्ड सदस्य उपस्थित थे l
डॉ सी पी सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद दी गयी विदाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक डॉ सी पी सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद अस्पताल परिसर में चिकित्सकों और कर्मियों ने उन्हें विदाई दिया l इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनौवर आलम ने कहा कि सी पी बाबू सिधवलिया अस्पताल के रीढ़ थे l उन्होंने कहा कि ये सदैव अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहे और रोगियों की सेवा करना अपना कर्म के साथ धर्म भी समझते थे l उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे सी पी बाबू का योगदान अहम रहा.मौके पर डॉ अभिजीत,डॉ अनामिका सिन्हा, डॉ रुखसाना प्रवीण, विजय राय,सबिता कुमारी आदि मौजूद रहे l
मारपीट के दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के विशुनपुरा पठान टोला से पूर्व ने मारपीट के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया l बताते चलें कि विशुनपुरा पठान टोला में पूर्व में मदरसे के हिसाब को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई थी l इसी मामले में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा पठान टोला गाँव में छापेमारी कर दो नामजद आरोपी नौशाद खान और समाउद्दीन खान को गिरफ्तार किया गया l दोनो को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l
यह भी पढ़े
अभी तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को काट चुका है पागल बंदर
बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक
1 जुलाई से चिन्हित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध.
मायावती हार के भी कैसे जीत गयीं?