सीवान के दो मजदूरों की कश्मीर के पुलवामा में काम करने के दौरान गिरने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के नवादा गांव निवासी दो मजदूरों की मौत जम्मू कश्मीर के पुलवामा लस्सीपोरा स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी का काम करने के दौरान कोल्ड स्टोर के छत से गिरने पर दोनो की मौत हो गई.
इस खबर को सुनते ही परिजनों सहित पूरे इलाके में कोहराम मच गया.परिजन व पड़ोसी बताते हैं कि बिहार में रोजगार नही मिलने के कारण होली पर्व के बाद रघुनाथ पटेल का पुत्र लड्डू पटेल व कमलदेव साह का पुत्र युगल साह अपने अन्य छह साथियों के साथ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में काम करने गए थे.
काम के बदले मिले मजदूरी से घर परिवार का गुजारा होता था. सोमवार को कोल्ड स्टोरेज निर्माण के दौरान ऊँचाई से दोनो एकसाथ गिरे थे.जिन दोनो का इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।मृत दोनो युवक अविवाहित थे.खबर लिखे जाने तक दोनो के शव आने का इंतजार घरवाले कर रहे थे।
यह भी पढ़े
उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को, 5 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना.
तेजस्वी यादव का बड़ा खेला, AIMIM के चार विधायक आरजेडी में शामिल
सीवान के भूगर्भीय जल में मौजूद यूरेनियम से किडनी को खतरा!