बिहार विधानसभा में आज प्रखंड साधनसेवियों का मुद्दा उठा
एक महीने के भीतर सभी प्रखंडों से बीआरपी को उनके मूल स्कूल में वापस जाएंगे
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क, पटनाः
बिहार विधानसभा में आज प्रखंड साधनसेवियों का मुद्दा उठाया। बीजेपी विधायक अरूण शंकर प्रसाद ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से यह सवाल उठाया । इस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने ऐलान किया कि एक महीने के भीतर सभी प्रखंडों से बीआरपी को उनके मूल स्कूल में वापस कर दिया जायेगा। अगर उपयोगिता रहेगी भी तो बीआरपी के पद पर नये लोग आयेंगे।
बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने सदन में कहा कि प्रखंड साधानसेवी सालों से प्रखंड में जमे हैं.इससे शिक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।वे बिचौलिये की भूमिका में होते हैं. कमेटी कि रिपोर्ट आने तक सभी प्रखंड साधनसेवियों को मूल विद्यालय में वापस किया जाये। बीजेपी विधायक की चिंता पर सरकार ने सहमति दी। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि यह मामला सरकार के संज्ञान में है. हमने समीक्षा की है।
इसी के साथ शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया कि 1 महीने में मूल विद्यालय में वापस भेज देंगे। विजय चौधरी ने कहा कि बीआरपी की उपयोगिता को लेकर कमेटी गठित है। अगर उपयोगिता होगी तभी बीआरपी रहेंगे। अगर उपयोगिता होगी तो नये सिरे से चयन करेंगे। पुराने लोग बीआरपी अब नहीं रहेंगे।
यह भी पढ़े
दरौली मुखिया संघ का पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा
सीवान के प्रतापपुर में मारपीट मामले में, दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज
उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को, 5 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना.
तेजस्वी यादव का बड़ा खेला, AIMIM के चार विधायक आरजेडी में शामिल
सीवान के भूगर्भीय जल में मौजूद यूरेनियम से किडनी को खतरा!