उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के पद से दिया इस्तीफा
विधान परिषद भी छोड़ी
फ्लोर टेस्ट से मतलब नहीं
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव (LIVE) किया और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. महाराष्ट्र की जनता और शिवसेना के बागी विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जिन्हें बड़ा बनाया, उन्होंने हमें धोखा दिया. मैंने आपको बड़ा करने का पाप किया, उसका फल भुगत रहा हूं.
उद्धव ने बागियों को दिया भावुक संदेश
उन्होंने इस फेसबुक लाइव में अपनी उपलब्धियों के साथ बगावत पर दुख व्यक्त किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अच्छे कामों को नजर जल्दी लगती है। उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी और शरद पवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिनको उन्होंने बहुत कुछ दिया वे नाराज हैं और जिन्हें कुछ नहीं दिया वे आज भी साथ हैं। मुझे इन लोगों से धोखे की आशंका नहीं थी।
मझे नहीं थी दगा की उम्मीदः उद्धव
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर आपने मुझसे बात करने की कोशिश की होती तो मैं जरूर बात करता। मैं आज भी बात करने को तैयार हूं। मैंने आपको अपना माना था। आपसे दगा की उम्मीद नहीं थी। मुझे पता चला है कि मुंबई में केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिए अलग से फोर्स भेजी है। यहां आप लोगों के आने पर सीआरपीएफ दाखिल होने वाली है। मुझे शर्म आ रही है। क्या आप शिवसैनिकों के खून से मुंबई के रास्ते लाल करने वाले हैं?
भोग रहा हूं पापों की सजा’
ठाकरे ने कहा, कांग्रेस ने भी मंत्रिमंडल से निकलने की बात की। आज शिवसैनिकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। उन्हें घऱ से निकलने से रोका जा रहा है। कल के फ्लोर टेस्ट से मुझे मतलब नहीं है। आपके पास कितनी संख्या है मुझे मतलब नहीं है। आप शायद कल विरोधियों का बहुमत सिद्ध ही कर देंगे। जिनको शिवसैनिकों ने बड़ा किया। आपको याद रखना चाहिए कि उस बालासाहेब के बेटे को कुर्सी से उतारने का पुण्य आपने किया है। आपको बड़ा किया यह मेरा पाप है और मैं उसे भोग रहा हूं।
इससे पहले महाराष्ट्र संकट में सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट को लेकर बड़ा फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि कल ही फ्लोर टेस्ट होने वाला है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सीएम ने कहा था कि कोर्ट के फैसले के बाद ही वे आगे की रणनीति बनाने वाले हैं।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के विधानभवन के सचिव को बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार का शक्ति परीक्षण कराने को कहा है। शिवसेना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी सरकार को बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे बहुमत साबित करने के लिए दिए गए निर्देश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी।
शिंदे पार्टी के ज्यादातर विधायकों और कई निर्दलीय विधायकों के साथ पिछले सप्ताह से गुवाहाटी के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं, जिससे ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार संकट में घिर गयी है। महाराष्ट्र विधानभवन के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत को लिखे पत्र में कोश्यारी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानसभा का एक विशेष सत्र 30 जून (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 11 बजे बुलाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ विश्वास प्रस्ताव पर मतदान एकमात्र एजेंडा होगा और किसी भी सूरत में सदन की कार्यवाही शाम पांच बजे तक पूरी करनी होगी।”
- यह भी पढ़े…..
- क्या दुनिया व भारत मंदी की ओर बढ़ रहा है?
- चर्चाओं का बाजार गर्म, अशोक दुबे हत्याकांड का असली अपराधी कौन ?
- सरकार शासन से ज्यादा राजनीति करने में व्यस्त है-वसुंधरा राजे,पूर्व मुख्यमंत्री.
- साबरा और श्रुति के डबल से बिहार मणिपुर को धूल चटाते हुए इतिहास रच पहुँचा सेमीफाइनल में