वाराणसी में विश्वकर्मा महासभा ने साहित्यकार (बेहद)जी के निधन पर जताया शोक
श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 30 जून /ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने जनपद चंदौली तहसील चकिया के ग्राम दिरेहूं निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त ख्याति लब्ध साहित्यकार डॉ राम किशोर शर्मा बेहद जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बेहद जी विश्वकर्मा समाज के गौरव और स्वाभिमान के प्रतीक थे।उनके निधन से साहित्य सृजन के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। समाज ने एक महान शिक्षाविद,व्याकरणाचार्य एवं रचनाकार को खो दिया है।
उन्होंने बताया कि बेहद जी नेअनेकों बाल गीत, खंडकाव्य, गीत काव्य,मुक्तक काव्य, उपन्यास और कहानियों की रचना की थी। उनका भोजपुरी से गहरा लगाव था। उन्होंने कई भोजपुरी साहित्य की रचना की जिनमें प्रमुख रूप से गांव गिरांव पिपरा के छांव उनकी सबसे चर्चित रचना थी। जिसकी आकाशवाणी के कृषि जगत कवितई कार्यक्रम में भी प्रसारण होता रहा है।उनका हिंदी साहित्य जगत के क्षेत्र में अनुकरणीय एवं स्मरणीय योगदान रहा है। बेहद जी अपने साहित्य रचनाओं के माध्यम से सदैव जीवंत रहेंगे। उन्होंने महासभा परिवार की ओर से बेहद जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।