20 हजार रुपये घूस लेते अंचल कर्मी अजीत को निगरानी ने धड़ दबोचा
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां 20 हजार रुपये घूस लेते अंचल कर्मी अजीत को निगरानी ने धड़ दबोचा है। अजीत पर आरोप है कि उसने जमीन की मापी के लिए घूस मांगे थे। घूस की रकम लेने के क्रम में ही विजिलेंस ने अजीत को दबोचा। मामला इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय से जुड़ा हुआ है।
बिहार में निगरानी विभाग की टीम आए दिन घूसखोरों को पकड़ रही है। जैसे ही रिश्वत लिए जाने की शिकायत आती है टीम छापेमारी करती है और घूसखोर को मौके पर जाकर दबोचती है। इस बार भी गया के अंचल कर्मी के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी।
व्यक्ति ने बताया था जमीन की मापी के लिए अंचल का नाजिर घूस के तौर पर 20 हजार रुपये मांग रहा है। जैसे ही पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी। टीम गया के लिए रवाना हो गयी। गया के इमामगंज अंचल कार्यालय के कर्मी अजीत को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। निगरानी की इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया
निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने यह जानकारी दी कि इस दौरान 11 सदस्यीय टीम गया गयी हुई थी। टीम ने अंचल कर्मी को मौके से दबोचा। टीम में डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी अभय रंजन, शशि कुमार सहित विभाग के कई लोग शामिल थे। निगरानी फिलहाल अजीत को लेकर अपने साथ पटना गई है।
यह पढ़े
कश्मीर के पुलवामा में दो मजदूरों का शव पहुंचा रघुनाथपुर, उपस्थित लोगों के आंखों से निकला आंसू
रघुनाथपुर में विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने के मामले में पति सहित छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रामनगर के वरिष्ठ कांग्रेस के नेता स्वर्गीय रमेश पांडेय के निधन पर प्रियंका गांधी ने भेजा शोक पत्र
रामनगर में विद्या-प्रेम संस्कृति न्यास के तत्वावधान में सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का सफ़ल आयोजन
वाराणसी में विश्वकर्मा महासभा ने साहित्यकार (बेहद)जी के निधन पर जताया शोक
गभिरार में गैस सिलेंडर से लगी आग में सब कुछ जलकर हुआ स्वाहा