विद्या भारती क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर बिहार के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

विद्या भारती क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर बिहार के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित बिहार क्षेत्र स्तरीय 33 वां खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर बिहार के टीमों के शानदार प्रदर्शन पर लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, सह सचिव रामलाल सिंह ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने वाले उत्तर बिहार प्रांत के सभी विद्यालय के भैया बहनों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह से मिली जानकारी अनुसार क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के खो-खो प्रतियोगिता के बाल वर्ग के छात्र वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर बिहार प्रांत का गौरव बढ़ाया है। वहीं खो-खो किशोर वर्ग के छात्र वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर पूर्णिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार
किशोर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के छात्राओं के सरस्वती विद्या मंदिर छपरा एवं छात्र वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर नौतन चंपारण ने
द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।


प्रांत खेलकूद प्रमुख कुमार विजय रंजन ने बताया कि इस वर्ष विद्या भारती के राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता के बाल वर्ग में उत्तर बिहार प्रांत का प्रतिनिधित्व सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज के छात्र वर्ग की टीम करेगी।

विद्या भारती विद्यालयों के क्षेत्रीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले उत्तर बिहार के टीमों को बधाई देने वालों में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश मंत्री डॉ सुबोध कुमार, विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय, राजेश रंजन, कृष्ण कुमार प्रसाद, प्रमोद कुमार ठाकुर, रमेश चंद्र शुक्ल, धरणी कांत पाण्डेय, अनिल कुमार राम आदि लोग प्रमुख हैं।
उक्त जानकारी लोक शिक्षा समिति, बिहार के मीडिया प्रभारी नवीन सिंह परमार ने दी।

यह भी पढ़े

तनवीर आलम हुए रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष-आज करेंगे ज्वाइन

रघुनाथपुर से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए ग्यारह सदस्यीय भक्तों का जत्था हुआ रवाना

20 हजार रुपये घूस लेते अंचल कर्मी अजीत को निगरानी ने धड़ दबोचा

सीआई महाबीर मांझी को  सेवा निवृति के दिन समारोह आयोजित  दी गयी विदाई

रघुनाथपुर में विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने के मामले में पति सहित छह के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज

कश्मीर के पुलवामा में  दो मजदूरों का शव पहुंचा रघुनाथपुर, उपस्थित लोगों के आंखों से निकला आंसू

Leave a Reply

error: Content is protected !!