भगवानपुर हाट की खबरें : बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
मनरेगा भवन के सभा कक्ष में गुरुवार को 169बी एल ओ को गरुर एप का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण की अध्यक्षता बी डी ओ डॉ कुंदन ने की । प्रशिक्षण में सभी बी एल ओ को मतदाताओं के नाम जोड़ने नाम हटाने तथा संशोधन करने का गुर सिखाया गया । प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार सिंह,विनय कुमार सिंह,प्रखंड सखियकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,आई टी सहायक सुनील कुमार,मनंज्य कुमार सिंह एवं ब्बलू कुमार शामिल रहे । प्रशिक्षण दो पाली में दिया गया ।
शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के दो गांव में शराब पीकर उत्पात मचाना दो लोगों को महंगा पड़ा । पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर उनकी ब्रेथ एंजाईमर से जांच की तो दोनों लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई । दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया । रामपुर निवासी राघो साह तथा खैरवा निवासी राजेश प्रसाद बताए जाते है ।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दोनों लोग को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
जीरादेई में 34 दिव्यांग बच्चों का बना यूडीआईडी
माध्यमिक नियोजित शिक्षकों का चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज
विद्या भारती क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर बिहार के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
मांझी के सीओ ने ठनका से मृत ओम पुरी की पत्नी नेहा को चार लाख का चेक सौंपा
हत्या मामले में दर्जन भर आरोपित, एक को भेजा गया जेल
तनवीर आलम हुए रघुनाथपुर के थानाध्यक्ष-आज करेंगे ज्वाइन