विद्या भारती क्षेत्रीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेने वाली टीम का हुआ भव्य स्वागत

विद्या भारती क्षेत्रीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेने वाली टीम का हुआ भव्य स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, किशनगंज (बिहार):

किसनगंज : विद्या भारती विद्यालयों के 33 वें क्षेत्रीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर किसनगंज लौटी सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग, किशनगंज के टीम व टीम के मार्गदर्शक आचार्य सुनील कुमार पाण्डेय एवं डॉ सतीश कुमार को विद्यालय की वंदना सभा में प्रभारी प्रधानाचार्य संतोष कुमार ठाकुर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय हो कि गुरुवार को देर शाम जब विजेता टीम भागलपुर से किसनगंज पहुंची तो किसनगंज बस पड़ाव पर विजेता टीम को फूल – मालाओं जयघोष, शंखध्वनि से उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के आचार्यों के अतिरिक्त संघ विचार परिवार के जिला कार्यवाह देवदास जी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप , वनवासी कल्याण आश्रम के सचिव गौतम पोद्दार सहित दर्जनों की संख्या शहर के गणमान्य लोग व विद्यालय के छात्र – छात्राएं उपस्थित थें।

बताते चलें कि 33 वें क्षेत्रीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेने वाली टीम में आकाश उरांव ,अजीत उरांव ,शिवचरण मुर्मू , सुशील हेम्ब्रम,पप्पू मरांडी , दीवान टुडू , राहुल सोरेन, पवन मुर्मू ,राजू हेम्ब्र्म ,संजीत उरांव , सीमन मरांडी व विवेक हेम्ब्रम शामिल है।
उक्त जानकारी विद्या भारती – उत्तर बिहार प्रांत के मीडिया प्रभारी नवीन सिंह परमार ने दी।

यह भी  पढे

पानापुर  की खबरें :  छः माह पूर्व गायब तीन बच्चो की मां को पुलिस ने मशरक बस स्टेंड से बरामद किया

बिहार के बेगूसराय निवासी इंजीनियर मणिपुर में लापता,मलबे में दबा पूरा कैंप.

यात्री बस अररिया में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, कई जख्मी.

इस प्रकार के बयान देने से उनका क्या मतलब है–सुप्रीम कोर्ट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!