Breaking

फौजी की पत्नी ने लगाई शासन से गुहार, मदद के लिए डीसीपी से की अपील

फौजी की पत्नी ने लगाई शासन से गुहार, मदद के लिए डीसीपी से की अपील

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

दहेली सुजानपुर निवासी रानी सिंह ने डीसीपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई रानी सिंह के मुताबिक उन्होंने वर्ष 2009 में आराजी संख्या 1604 दहेली सुजानपुर में क्रय किया था।

रानी सिंह के द्वारा दाखिल खारिज तहसीलदार सदर के द्वारा 20 दिसंबर 2009 को किया गया दाखिल खारिज के प्रार्थना पत्र पर लेखपाल ने स्थलीय निरीक्षण करने के बाद प्रार्थी तथा प्रार्थी की पत्नी को उक्त भूमि पर भौतिक कब्जा की अनुमति दे दी थी रानी सिंह के मुताबिक उक्त मकान का प्रार्थी वर्ष 2016 से लगातार कानपुर नगर निगम को गृहकर अदा करता आ रहा है फौजी की पत्नी रानी के अनुसार पति के

भारतीय फौज में होने के कारण उक्त मकान की देखभाल वह एवं परिवारीजन करते है रानी सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से उनके मकान को कुछ दबंगों के द्वारा कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है दबंगों के द्वारा साजिश के तहत आराजी संख्या 1608 के जुज भाग की रजिस्ट्री करा कर प्रार्थी के मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।

दबंगो के मुताबिक हैं प्रार्थी का मकान आराजी संख्या 1608 पर बना है डीसीपी को प्रार्थना पत्र देकर रानी सिंह ने उक्त मामले पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने सहित उनके साथ न्याय करने की अपील की। वही रानी सिंह के मुताबिक डीसीपी के द्वारा उक्त मामले में जाँच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है

यह भी पढ़े

नेपाल से आ रहे विषैले सांप, सर्पदंश से 15 लोगों की गई जान.

विद्या भारती क्षेत्रीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लेने वाली टीम का हुआ भव्य स्वागत

भाकपा माले ने सिवान जिला के सभी प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदशर्न

बिहार के बेगूसराय निवासी इंजीनियर मणिपुर में लापता,मलबे में दबा पूरा कैंप.

Leave a Reply

error: Content is protected !!