30 जून से 8 जुलाई तक चलने वाले नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के आयोजन का शुभारंभ 30 जून को हुआ व समाप्ति 8 जुलाई को होगी। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के पहले दिन अयोध्या से पधारे आचार्य श्री श्री राघव शरण जी महाराज ने कहा कि मनुष्य को भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा व लगन रखनी चाहिए क्योंकि भवसागर से पार होने का यही तरीका और रास्ता है। 9 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई।
कथा पूजन के उपरांत संध्या के समय भगवान की आरती के बाद आचार्य श्री राघव शरण जी महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा कर महात्म का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में जन्म-मरण से मुक्ति पाने का उपाय श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण शास्त्रों में भी वर्णित है। इसलिए भी मनुष्य को भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा और भक्ति रखनी चाहिए। भगवान को अपने सभी भक्तों की चिंता होती है इसमे कोई संशय नही है। तो वही 7 जुलाई तक निरंतर कथा वाचन कार्यक्रम के चलने के साथ ही 8 जुलाई को पूर्णाहुति के साथ इस आयोजन का समापन हो जाएगा।
यह भी पढ़े
अगर इंसान ही नहीं बचेगा, तो हम धर्म को भी नहीं बचा सकेंगे,कैसे?
फौजी की पत्नी ने लगाई शासन से गुहार, मदद के लिए डीसीपी से की अपील
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव मे नियोजित शिक्षकों का पलड़ा भारी
मशरक बीआरसी में लगा दिव्यांग जांच शिविर ,डेढ़ सौ बच्चो की हुई जांच