तीन बच्चों की प्रेमी संग फरार मां को पुलिस ने सिवान से किया बरामद
बरामद महिला आरबीएस के तहत भगवानपुर सीएचसी में एएनएम के रूप में है कार्यरत
पुलिस शुक्रवार को न्यायालय में किया प्रस्तुत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना ( आरबीएस ) के तहत कार्यरत एएनएम प्रेमी संग फरार तीन बच्चों की मां अंजनी कुमारी को पन्द्रह दिनों बाद गुरुवार को पुलिस ने सिवान से बरामद कर लिया।
जबकि उसके प्रेमी रामपुर कोठी निवासी विकास रस्तोगी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस द्वारा एएनएम की बरामदगी किए जाने की खबर चर्चा का विषय बना हुआ है। सीएचसी में सभी कर्मी खासकर महिला कर्मियों में उक्त एएनएम के कदम की भर्त्सना की जा रही है। ज्ञात हो कि पन्द्रह दिन पहले 17 जून को नालंदा जिले के टेलमर थाना क्षेत्र के सोरा डीह गांव निवासी एएनएम के पति कुमार शिवेन्द्र बहादुर ने थाने में आवेदन देकर अपनी एएनएम पत्नी का शादी की नीयत से अपरहण कर लेने की
प्राथमिकी विकास रस्तोगी, भाई आकाश रस्तोगी, बहन रानी कुमारी, मां रिंकी देवी सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ज्ञात हो कि उक्त एएनएम तीन बच्चों की मां है। बड़ा पुत्र इंटर का, दूसरा मैट्रिक का व सबसे छोटी छह वर्ष की पुत्री है।
इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को उक्त एएनएम को सिवान से बरामद किया गया । जिसे सुरक्षा दृष्टिकोण से महिला अल्पावास गृह सिवान में रखा गया। शुक्रवार को उसे एएसआई सुजीत कुमार पासवान कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए प्रस्तुत किया है।
.
यह भी पढ़े
अगर इंसान ही नहीं बचेगा, तो हम धर्म को भी नहीं बचा सकेंगे,कैसे?
फौजी की पत्नी ने लगाई शासन से गुहार, मदद के लिए डीसीपी से की अपील
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव मे नियोजित शिक्षकों का पलड़ा भारी
मशरक बीआरसी में लगा दिव्यांग जांच शिविर ,डेढ़ सौ बच्चो की हुई जांच