बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी थाने के हेला बसौता गांव में चापाकल पर पानी भरने के दौरान बिजली की तार एक युवक के ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गई।मृतक महंथ शर्मा(35) दीनानाथ शर्मा का पुत्र बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के हेला बसौता गांव के महंथ शर्मा शनिवार की सुबह अपने दरवाजे के समीप चापाकल पर पानी भर रहा था तभी उसके शरीर के ऊपर बिजली प्रवाहित तार टूटकर गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
महंथ शर्मा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल हैं।पत्नी राधा देवी,मां लक्ष्मीणा देवी,पिता दीनानाथ शर्मा,पुत्र सूरज कुमार,पुत्री लक्ष्मी व राधा कुमारी दहाड़ मारकर रो रही थी।
यह भी पढ़े
कन्हैया के हत्यारे कैसे छटपटाए जब अपनी जान पर बन आई?
दरौली में मुखिया संघ का चल रहा अनिश्चित कालिन धरना एसडीओ के आश्वासन पर समाप्त
महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय पर माले किया प्रदर्शन
मंदिर से लौट रहे पति-पत्नी को दिनदहाड़े मारी गोली.