कोठेया में मंदिर पुनरूद्धार के बाद अखण्ड अष्टयाम के जलभरी में मेला जैसा परिदृश्य
# हाथी घोड़ा एवं गाजे बाजे के बीच जय घोष से कई गांव भक्ति मय हुआ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गडखा प्रखंड के कोठिया-नरांव के मध्य स्थित नारायण ठाकुर बाबा के अति प्राचीन मन्दिर पर अखंड अष्टयाम के लिए भक्तो का जन शैलाब शनिवार को उमड़ पड़ा । मुसेपुर,मौजमपुर,संठा,डुमरी,रसुलपुर,मदनपुर नराव,धनौरा,कोठिया,चैनपुरवा,सोडागोदाम,नवतन,धर्मबागी,नराॅव टोला बिन्दटोला,प्राण राय टोला के सैकडो नारायण ठाकुर बाबा के भक्तो ने जलभरी यात्रा मे हिस्सा लेकर भगवान का जैकारा करते हुए जलभरी किया।
प्रात: छः बजे राम दरबार की भव्य झाॅकी के साॅथ धोडे,हाथी,गाजे बाजे के साॅथ नर-नारी बच्चे वृद्ध सभी ने कलश उठाकर जलभरी यात्रा मे सामिल हुए।राम दरबार की झाॅकी व शोभायात्रा की शुरूआत नारायण ठाकुर बाबा के पावन स्थल से शुरू होकर मदनपुर नवतन व मलिकान के रास्ते नराव,नराव टोला से गुजरते हुए धनौडा बजार होते हुए रसुलपुर,डुमरी होते हुए सिंगही राघोबाबा के सामने गंगा के त्रिवेणी से जलभरी कर गौडी णेश व गंगामैया का वैदिक मंत्रोच्चारण के साॅथ गंगा पूजन कर नारायण ठाकुर बाबा के दरबार पहुंचे ।
इसके बाद अखण्ड अष्टयाम शुरू हुआ।शोभा यात्रा का नेतृत्व कोठिया व नरांव दोनो पंचायत के मुखिया कामख्या सिंह व ममता देबी एवं उनके पति पंकज सिंह कर रहे थे।इनके फाॅथ सेवा निवृत इंस्पेक्टर अशोक सिंह,पूर्व दरोगा ब्रज किशोर सिंह, धर्मनाथ सिह,कामेश्वर सिंह,जवाहर सिह,मुनीलाल राय,जनक लाल साह,राजू कुमार सिह,उपनेश सोनी,उग्रसेन सिह,नरहरी सिह,रामचंद्र साह,सतेन्द्र सिह,काशीनाथ कुमार राय,रीना देबी,कंचन देबी,रीता देबी,लालकुमारी देवी,गुड्डी देबी,अपर्णा देबी, श्रद्धा देबी,अनीता देबी माधुरी देवी आदि सामिल थे।
यह भी पढ़े
क्यों लूटे जाते हैं सीएसपी संचालक?
चार दिवसीय मधु मक्खी पालन प्रशिक्षण हुआ समपन्न
आप खुदा को खुश रखना चाहते हैं तो उनके बन्दे से प्यार करें:- पंडित अब्दुल गफ्फार खां
मशरक थाना में लगा भूमी सबंधी विवादों के निपटारे को जनता, पहुंचे फरियादी