शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने शादी के सालगिरह पर छात्रों के बीच पठान समाग्री किया वितरित
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चतरा में कार्यरत शिक्षक नेता सुरेंद्र कुमार राम ने शादी के 20वें वर्षगांठ पर अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच पठन समाग्री वितरण कर एक अलग पहचान बनायी।
शिक्षक नेता ने बताया कि सबसे पहले वे नैनी स्थित राधे कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद विद्यालय में पहुंच कर सभी बच्चों को पठन समाग्री पेन आदि वितरण किया। समाग्री मिलते ही बच्चों के बीच खुशी का माहौल बन गया।
वही शादी की सालगिरह पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने लम्बी उम्र खुशहाल जीवन की कामना की है। मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता रायबहादुर सिंह, दिलीप कुमार सिंह,योगेंद्र मांझी सहित दर्जनों शिक्षक एवं बुद्धिजीवियों ने शुभकामना दी है।
यह भी पढ़े
लखनऊ एसआइटी की टीम ने बड़हरिया अटखंभा के तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चर्चाओं का बाजार गर्म
डीएम के आदेश पर बीपीआरओ एवं पंचायत सचिव का बीडीओ ने वेतन बंद किया
कोठेया में मंदिर पुनरूद्धार के बाद अखण्ड अष्टयाम के जलभरी में मेला जैसा परिदृश्य
क्यों लूटे जाते हैं सीएसपी संचालक?