बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरियां में 160 बच्चों को हुआ टीकाकरण
श्री नारद मीडिया अरविंद रजक पंचदेवरी
प्रखंड के बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरियां में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर 12 से 16 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली एंव दुसरी डोज लगाई गई। वही कई शिक्षक शिक्षिकाओं को बूस्टर डोज ही लगाया गया। शनिवार को बारिश में भी स्कूल में टीकाकरण जारी रहा। स्कूल में 160 बच्चों को टीकाकरण किया गया। स्कूल प्रबंधक शशिरंजन श्रीवास्तव ने कहा कि 12 से 16 वर्ष के बच्चे वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लगवाकर ही हम खुद को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। प्रधानाचार्य रवि रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि विधार्थी वैक्सीनेशन के लिए अपने परिजनों व आसपास के लागों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वेक्शिनेशन है। ऐसे में सभी का वेक्शिनेशन हो इसलिए जागरूकता की जरूरत है। इस अवसर पर शिक्षक रविन्द्र सिंह, सुनील सिंह, अभिजीत राय, मुकेश कुमार, सफीआलम, अभिषेक केशरी, प्रिया अग्रवाल, अनु सिंह, अल्ला राय, ज्योति पाण्डेय आदि थीं।