विवाहिता के माता-पिता व भाई को बंधक बनाकर ससुराल पक्ष ने पीटा.
शराबी पिता ने बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर दी हत्या
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में मुजफ्फरपुर के सदर थाना के लहलादपुर पताही में देहजलोभी ससुराल पक्ष ने विवाहिता के माता-पिता और भाई को बंधक बनाकर मारपीट की गई. बोलेरो को ईट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे गांव में अफरातफरी मच गयी. जैसे तैसे दोनों मौके से जान बचाकर बोलेरो लेकर सदर थाना पहुंचे. तब जाकर दोनों की जान बच सकी. इसके बाद दोनों का इलाज सदर अस्पताल में करायी गयी. फिर जख्मी विभाष कुमार ने मामले को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.
वैशाली के तिसीऔता के रहने वाले विवाहिता पक्ष
प्राथमिक के लिए दिये आवेदन में विभाष कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन की शादी 2015 में हुई थी. उन्हें एक भगीना व भगीनी भी है. करीब डेढ़ साल पूर्व उनके बहनोई की कोरोना से मौत हो गई थी. इसके बाद से बहन के ससुराल वाले दहेज में 15 लाख रुपये के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहें थे. इसकी जानकारी उनकी बहन उनलोगों को दे रही थी. इसबीच शनिवार की देर रात जानकारी मिली कि एक बार फिर ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया है और उसके साथ मारपीट की जा रही है. इसकी सूचना पर वे लोग लहलाद पताही सुबह में पहुंचे थे.
बातचीत के दौरान ही सभी ने बोल दिया हमला
विभाष ने बताया कि लहलाद पहाती में वे लोग पहुंचकर उनकी बहन के ससुराल पक्ष से बात ही कर रहें थे कि, वे लोग हमला कर दिये. तीनों को कमरा में बंधक बनाकर लाठी डंडा और ईट पत्थर से पिटाई करने लगे. बीच बचाओं के दौरान एक महिला ने विभाष के सीने पर दांत काट लिया. गर्दन से सोने की चेन छीन लिया.
आरोपितों पर होगी कड़ी कार्रवाई : थानेदार
पीड़ित ने बताया कि बहनोई के मरने के बाद उनकी बहन को ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज में 15 लाख रुपये की मांग करते है. बहन की संपत्ति हड़पने पर भी आरोपितों की नजर है. उनकी बहन को परिवार से अलग कर दिया गया है. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी. पीड़ित के आवेदन पर छानबीन करने के बाद प्राथमिकी की गई है. जांच के बाद आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
#शराबी पिता ने बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर दी हत्या
गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के कोलहुबार पंचायत के मटहा टोला सोनपुरा गांव में शराब के नशे में धूत पिता ने अपनी ही बेटी को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. मृतक लड़की की पहचान हेमंत साव की पुत्री अर्चना कुमारी उर्फ तेतरी 16 वर्ष के रूप में हुई. हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों ने बताया कि पिता शाम से ही नसे कि हालत में था. जो देर रात तक पिता व पुत्री में नोक-झोंक शराब पीने को लेकर हुई थी.
हत्या का खुलासा रविवार की सुबह होने के काफी देर बाद तब हुआ, जब गांव की महिलाओं से पिता ने यह कहा कि मेरी बेटी उठ नहीं रही है, आप लोग चलकर उसे जगा दो. इस पर जब महिलाएं उसे जगाने गईं तो उन्होंने देखा कि वह मरी पड़ी है. उसके कपड़े अस्त-व्यस्त पड़े हैं. यह देखते ही महिलाओं के होश उड़ गए. महिलाओं ने गांव के लोगों को इस घटना की सूचना दी. पूरा गांव यह घटना को देखकर दंग है. लड़की दसवीं में पढ़ रही थी. 2023 में वह मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी.
बक्सर में मिला एक अधेड़ का शव
बक्सर जिले के चक्रहंसी गांव के चाट में एक अधेड़ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही शव देखने से ऐसा लग रहा था कि अधेड़ की दूसरे जगह हत्या कर चाट में फेंका गया है.
फिलहाल पुलिस उसकी पहचान को लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 8 बजे चक्रहंसी गांव के लोग हुकहा-चक्रहंसी नगर किनारे टहल रहे थे. इसी बीच गांव के लोगों ने अंगद सिंह के पोखरे के पास चाट में देखा कि एक अधेड़ बिना कपड़े के पड़ा हुआ है. लोगों ने इसकी सूचना अपने गांव के लोगों को दी.
- यह भी पढ़े………..
- पटना के राजीव नगर में क्यों तोड़े जा रहे 70 घर,क्या है पूरा विवाद?
- बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरियां में 160 बच्चों को हुआ टीकाकरण
- ई-टेलीकंस्लटेंसी में जून महीने में बनमनखी स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ संध्या श्री को मिला पहला स्थान
- चिकित्सक दिवस के अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक ने किया पौधा रोपण, भोजन व वस्त्र का वितरण