पीएम आवास योजना में अवैध उगाही को लेकर मुखिया और आवास पर्यवेक्षक में हुई गाली ग्लौज
मुखिया का आरोप आवास सहायक व बिचौलिए मिलकर पैसे की कर रहे उगाही
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत में सब कुछ ठीक – ठाक नहीं चल रहा है। सच कहें तो इस योजना पर भ्रष्टाचार की नजर लग गई है। कहीं इस योजना के नाम पर लाभुकों से पैसे की उगाही के दौरान भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, तो कहीं लोगों को सूची में नाम होने के बावजूद इसका लाभ देने में अवैध रूपये की उगाही के दौरान विवाद का मामला सामने आया है।
मामले में पंचायत के मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू द्वारा आवास पर्यवेक्षक के द्वारा पंचायत में आवास योजना के लाभुकों द्वारा अवैध राशि उगाही की मांग करने पर विरोध जताया गया जिसमें दोनों के बीच गहमा-गहमी और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है।
मामले में पंचायत के मुखिया और आवास पर्यवेक्षक के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया वही आवास योजना के लाभुकों के द्वारा भी थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नु बाबू ने बताया कि आवास पर्यवेक्षक मनीष कुमार गुप्ता के द्वारा पंचायत में अम्बेडकर मुहल्ला वार्ड-6 में आवास योजना के लाभुकों के दरवाजे पर जाकर आवास योजना की दूसरी किस्त देने के नाम पर अवैध रूपये की मांग की गई जिस पर लाभुकों के द्वारा विरोध दर्ज कराया गया जिसमें आवास पर्यवेक्षक के द्वारा जाति सूचक गाली और अभद्र व्यवहार किया गया।
जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है जिसमें आवास पर्यवेक्षक के द्वारा दूसरी किस्त के लिए रूपये की मांग करने की मांग किया है और इंकार करने किस्त रोकने के लिए गलत रिपोर्ट बना दी गई है। वही उनके द्वारा अवैध उगाही की बात उनसे पूछा गया तो गाली गलौज करने लगें उनकेे द्वारा बताया गया है अवैध वसूली के लिए वरीय पदाधिकारियों का दबाव है इसमें आप हस्तक्षेप नहीं करे।
मामले में मुखिया,आवास प्रयवेक्षक और लाभुकों के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
विवाहिता के माता-पिता व भाई को बंधक बनाकर ससुराल पक्ष ने पीटा.
पटना के राजीव नगर में क्यों तोड़े जा रहे 70 घर,क्या है पूरा विवाद?
बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरियां में 160 बच्चों को हुआ टीकाकरण
ई-टेलीकंस्लटेंसी में जून महीने में बनमनखी स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ संध्या श्री को मिला पहला स्थान